26 नवंबर संविधान दिन एव आम आदमी पार्टी स्थापना दिन के उपलक्ष में शहर समीती द्वारा आयोजित एकता की मशाल महोत्सव कार्यक्रम

0
55

सेवा में निवेदन इस प्रकार है की आम आदमी पार्टी बल्लारपुर शहर के अध्यक्ष रविकुमार पूप्पलवार,चुनाव प्रभारी प्राध्यापक नागेश्वर गंडलेवार जी के नेतृत्व में आनेवाले 26 नवंबर को सविधान दिन एव आम आदमी पार्टी स्थापना दिन के उपलक्ष में आप,बल्लारपुर शहर समिति द्वारा आयोजित एकता की मशाल महोत्सव यह भव्य कार्यक्रम शनिवार 26/11/022 को शाम 6:00 बजे से बल्लारपुर शहर के दादाभाई नौरोजी वार्ड, अचानक प्रकट हनुमान मंदिर के सामने वाले खुले मैदान में प्रबोधनात्मक कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष रंगा भाऊ राचुरे जी और राज्य के सभी पदाधीकारी गण बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे
आम आदमी पार्टी बल्लारपुर शहर समिति द्वारा शहर के तमाम जागरूक नागरिकों से अपिल है।
इस कार्यक्रम में अपने सह परिवार के साथ इस कार्यक्रम में आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़चंदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here