=======================
*चंद्रपूर*:- अखिल भारतीय मतुआ महासंघ दवारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय मतुआ महासंमेलन का आयोजन श्रीधाम आष्टी जिल्हा गडचिरोली यहा पे किया गया है मंगलवार सात फेब्रुवारी से यह पावन पर्व शुरू होने जा रहा है यहा सभी जगह से हरिभक्त आते है इस क्षेत्र के सुजान नागरिक एवं विशिष्ट सामाजिक क्षेत्र की अग्रगण्य और मतुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जे बी मल्लिक मतुआ महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी व प्रमुख अध्यक्ष डॉक्टर अमोल पोतदार जी उपाध्यक्ष शिशिर बाला उपाध्यक्ष राम और सचिव प्राचार्य शैलेन खराती सहसचिव डॉक्टर सत्यजित पोतदार प्रदेश मीडिया प्रभारी मतुआ महासंघ महाराष्ट्र राज्य गोविंद मित्रा इन्होने जानकारी दिया है कल 7 बजे शाम को दल आगमन हरी किर्तन महा संक किर्तन हरी संगीत गुरू चांद संगीत कीर्तन और मतुआ मतंब किर्तन होगा हरिनाम का जय घोष किया जायेगा तल्लीन होकर जय बोल हरी बोल जय घोष के जय कारा के साथ छत्तीसगड आंध्र प्रदेश तेलंगाना मध्य प्रदेश और कुछ हरिभक्त हरी सेवक पश्चिम बंगाल से भी पधार रहे है इस कार्यक्रम महोत्सव मे इस मतुआ धर्म महोत्त्सव मे विशिष्ट आचार्य साधू संत पागल गोसावी इन सभी का समावेश रहेगा तीन दिवसीय भव्य दिव्य संमेलन में जनजागृती होगी कार्मिक धार्मिक अध्यात्मिक के साथ साथ विश्व कल्याण विश्वशांती संदेश दिया जायेगा मतुआ महासंघ इस संमेलन में आप सभी पधारिये आष्टी जिल्हा गडचिरोली नगर वासियों का बडा ही महत्व रहता है उनका सहकार्य रहता है महाराष्ट्र राज्य मतुआ महासंघ कि और से सभी हरिसेवक हरिभक्तो का आव्हान किया जाता है सात आठ नऊ तीन दिवसीय फरवरी महीने के 2023 को मतुआ धर्म संमेलन का या समागम होने जा रहा है तो सभी हरिभक्त सादर निमंत्रण ऐसी जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविंद मित्राने दि
=======================
*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़चंदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*
========================
संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793