* शालेय पोषण आहार में “स्वयंपाकी एवं मदतनिस” की समस्या के संबंध में गट शिक्षण अधिकारी को द्यापन आम आदमी पार्टी, बल्लारपुर *

0
35

************************

     * बल्लारपुर, *  

****************************
सोमवार दिनांक:- 17/07/2023 को आम आदमी पार्टी को शहर की महिला मदतनिस से शिकायत मिली कि बल्लारपुर शहर के सरकारी और नीम सरकारी विद्यालयों में पोषाहार स्वयंपाकी और मदतनिस को महाराष्ट्र द्वारा तय मानधन नहीं मिल रहा है, महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक इन महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये मिलने चाहिए थे, लेकिन इन्हें सिर्फ 1000 रुपये ही दिए जा रहे हैं, अधिकारी ठेकेदार को अधिक लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा संदेह व्यक्त करते हुए, शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार के नेतृत्व में गट शिक्षण अधिकारी को द्यापन दिया गया जिसमें इन महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने को लेकर ठोस कदम उठाए गए, पार्टी ने यह भी मांग की कि उन्हें उनका हक 2500 रुपये मिलना चाहिए, लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए गट शिक्षण अधिकारी ने इस वेतन को दोगुना करने का अनुरोध करना चाहिए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रविभाऊ पुप्पलवार, उपाध्यक्ष गणेश सिलगमवार, अफजल अली, सचिव ज्योतिताई बाबरे, सह सचिव आशीष गेडाम, प्रवक्ता आसिफ शेख, युवा अध्यक्ष सागर कांबले, CYSS अध्यक्ष शिरीन सिद्दीकी, महिला अध्यक्ष किरण खन्ना, उपाध्यक्ष सलमा सिद्दीकी, सचिव शीतल झाडे, स्मिता लोहकरे, डी. के. मेश्राम, स्वयंपाकी एवं मदतनिस अनेक महिलाएं आदि उपस्थित थे।

****************************

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*  

****************************

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here