*चंद्रपुर में 29 सितंबर को सुबह ईद ए मिलाद का जुलूस निकलेगा*

0
42

====================

चंद्रपुर (का.प्र.): अनंत चतुर्दशी और ईद ए मिलाद 28सितंबर को एक ही दिन में आने से शहर के मुस्लिम भाइयों ने सदभावना दिखाते हुए ईद का जुलूस गणेश विसर्जन के दूसरे दिन निकालने का निर्णय लिया हैं.
मुस्लिम समुदाय की मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी चंद्रपुर शहर ने अधिकृत रूप से यहां घोषित किया कि, चंद्रपुर शहर में ईद का जुलूस 29 सितंबर को सुबह 8 बजे दादमहल स्थित सिरतुल इस्लाम मदरसा से निकलेगा. यह जुलूस गांधी चौक, डॉ आंबेडकर चौक, जयंत टाकीज चौक, जटपुरा गेट, प्रियदर्शिनी चौक होते हुए कस्तूरबा मार्ग से दादमहल तक निकाला जाएगा. मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी के सोहेल शेख,यूसुफ कुरेशी, सय्यद रमज़ान अली ने बताया कि, 28 सितंबर को ही ईद ए मिलाद है और उसी दिन अनंत चतुर्दशी भी हैं. चंद्रपुर में अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन का जुलूस और झांकियों को देखने दूरदराज से लाखों की तादाद में भाविक शहर में दाखिल होते हैं. यह विसर्जन यात्रा शहर में कस्तूरबा मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग से ही निकलती हैं. गणेश विसर्जन के दिन शहर में कानून व्यवस्था बरकरार रहने के साथ ही कौमी एकता की मिसाल कायम करने के उद्देश्य से ही मुस्लिम समाज ने एकत्रित रूप से यह निर्णय लिया है। कि, ईद ए मिलाद का जुलूस दूसरे दिन निकाला जाए. इस निर्णय से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया है, तथा प्रशासन ने भी 29 सितंबर को ईद का जुलूस निकालने के लिए अनुमति दी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, जिले में ईद ए मिलाद के दिन सार्वजनिक अवकाश होता है, यह अवकाश 28 सितंबर को हैं, जबकि जिले में ईद का जुलूस 29 सितंबर को निकाला जा रहा है, ईद के जुलूस में मुस्लिम समुदाय को शामिल होने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 29 सितंबर को यहां स्थानीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए. कमसे कम उस दिन स्कूल तथा कॉलेजों को छुट्टी घोषित की जानी चाहिए यदि छुट्टी घोषित नहीं होती है तो जुलूस के समय स्कूल बसेस और अन्य वाहनों के लिए प्रशासन द्वारा पर्यायी मार्ग उपलब्ध किया जाए जुलूस वाले मार्ग पर उन वाहनों का आवागमन ना हो ऐसी अपील भी प्रशासन से की गई है ,जुलूस पूरी शांति के साथ निकाला जाएंगा और प्रशासन को पूरा सहयोग किया जायेगा ऐसी जानकारी पत्र परिषद में दी गई ।पत्रकार परिषद में कमिटी के शहजाद अहमद,शेख ताजुद्दीन न्यारूल रजा शेख सह अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

=======================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

======================

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here