*लखमापुर हनुमान मंदिर में 16 दिसंबर से होगा भव्य रामकथा*

0
54

========================

    *चंद्रपूर *

======================

श्री जलाराम मंदिर से 1 बजे से निकलेगा भव्य बाइक रैली
श्रीलखमापुर हनुमान मंदिर सेवा समिति तथा श्रीजलाराम सेवा मंडल चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम कथा का 16 दिसंबर शनिवार से आयोजन होने जा रहा है। चंद्रपुर- नागपुर हाइवे रोड स्थित लखमापुर श्रीहनुमान मंदिर परिसर में श्री राम कथा का आयोजन होगा। 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक 9 दिनों तक भव्य श्रीराम कथा मुंबई के कथाकार नरेशभाई राज्यगुरु के मधुर वचनों द्वारा होगा। हरिगुण गायक हरेशभाई राज्यगुरु का मधुर वाणी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जीवनगाथा पर कथा के दौरान संगीत देंगे।

========================

इसके लिए स्टेज, भव्य पंडाल, पार्किंग की व्यवस्था, सहित लगभग सभी कार्य पूर्ण हो गया है। जो कुछ थोड़ा काम बचा हुआ है, उसे युद्ध स्तर पर काम पूरा किया जा रहा है।

========================

रामकथा के पहला दिन शनिवार 16 दिसंबर को गंज वार्ड स्थित जलाराम मंदिर से दोपहर 1 बजे से भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। जो गाँधी चौक, जटपुरा गेट होते हुए दादावाड़ी स्थित विद्यानिकेतन पहुँचने पर वहाँ पहले से उपस्थित श्रद्धालुओं रैली में शामिल हो जाएंगे। उसके बाद रैली आगे बढ़ते हुए लखमापुर हनुमान मंदिर स्थित राम कथा स्थल पहुँचेंगी। बीच रास्ते में रैली को स्वागत करने और रैली में शामिल लोंगो को पानी की व्यवस्था की जाएगी।

===========≠==============

बाइक रैली और पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं जब लखमापुर हनुमान मंदिर स्थित श्रीराम कथा स्थल पहुँचेंगे, उसके बाद रामकथा प्रारंभ हो जाएगा। पहला दिन16 दिसंबर को पोथी यात्रा, दूसरे दिन 17 दिसंबर को वंदना तथा महात्म्य, तीसरे दिन 18 दिसंबर को शिव पार्वती संवाद, चौथे दिन 19 दिसंबर को श्रीराम जन्म, पांचवें दिन 20 दिसंबर को श्रीराम लीला, छठे दिन 21 दिसंबर को सीताराम विवाह, सातवें दिन 22 दिसंबर को श्रीराम भरत मिलाप, आठवें दिन 23 दिसंबर को श्रीहनुमान मिलन तथा अंतिम दिन 24 दिसंबर को श्रीराम राज्यभिषेक का कथा होगा।

========================

श्रीराम कथा 17 से 23 दिसंबर तक दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा जबकि अंतिम दिन 24 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम कथा होगा। उसके बाद उसी दिन 1 बजे से भव्य महाप्रसाद का आयोजन होगा।

========================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

=========================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here