*प्रतिभाताई धानोरकर अगर चुनाव गई हार! सुभाष धोटे होंगे इस हार के जिम्मेदार*

0
64

===========================

चंद्रपुर(वि.संवाद.):चंद्रपुर– वाणी –आरणी लोकसभा की उम्मीदवार प्रतिभाताई धानोरकर से तो अब तक बड़े खुश थे मतदार लेकिन आमदार सुभाष धोटे डाल रहे है अपनी हेकड़ी दिखाकर कार्यकर्ता पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मतदाताओं में दरार यह कहने का तात्पर्य यह है की सुभाष धोटे किसी से सीधे मुंह बात नही करते है उनके बर्ताव से सभी नाराज है शायद उनका यही मानना है की मैं ही मैं हूं दूसरा कोई नहीं!उनके कारण प्रतिभाताई किसी से भी सांत्वनाजनक बात नही कर पा रही है वह जहा भी उनके साथ रहते है चलो चलो कहकर पदाधिकारी कार्यकर्ताओ से ढंग की कोई बात तक नहीं करते।इतना ही नहीं तो मै जैसा कहूंगा सुनो और करो ऐसा कहते है जिसके कारण पदाधिकारी कार्यकर्ता और मतदाताओं में भारी नाराजी देखने को मिल रही है माना के वो जिलाध्यक्ष है लेकिन आज तक किसी भी जिलाध्यक्ष ने किसी दूसरे के क्षेत्र में जाकर हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन इन्हें सिर्फ यही आता है दूसरे के काम में टांग अड़ाना लोकसभा के इतने बड़े क्षेत्र में सटीक नियोजन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा नही किए जाने के कारण जमीनी तौर पर प्रतिभाताई धानोरकर अपनी मजबूत पकड़ नही बना पा रही है मतदाताओं का क्या कहना है वह क्या चाहते है इसकी जानकारी केवल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ के पास ही होती है और ये महाशय पदाधिकारी कार्यकर्ताओ को भाव देते ही नहीं कोई फोटोग्राफर सभा में स्टेज पर फोटो निकालने वाला आता है तो उसको भी निकाल देते है अभी हाल ही में 14अप्रैल की सभा में उन्होंने एक फोटोग्राफर को स्टेज से नीचे उतरने के लिए कहा यह नजारा अनेक पत्रकारों ने देखा है यानी कहने का तात्पर्य यह है की वह उम्मीदवार को जिताना चाहते है या उनकी जबान पे कुछ और दिल में कुछ है यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है ।जिसके कारण चारो ओर एक ही चर्चा है की अगर प्रतिभाताई धानोरकर इस चुनाव में हार गई तो इसके जिम्मेदार सुभाष धोटे रहेंगे यह चर्चा खुले आम होने लगी है इतना ही नहीं तो अल्पसंख्यक,
अनुसूचित जाति,अनुसूचित जमाती के मतदाताओं और प्रमुख प्रतिनिधियों की ओर भी इन्होंने दुर्लक्ष किया है इनका प्रचार जमीनी और नियोजित कम और हवा में ज्यादा चल रहा है यह विशेष उल्लेखनीय है
यह सारी जानकारी हमारे विशेष सूत्रों द्वारा मिली है यह मात्र विशेष। ==============================         *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ============================            संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,        उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here