*सुधीर भाऊ के जीत के लिए सचिव राजेशअन्ना द्वारा महाआरती और हवन*

0
68

============================= 

                *चंद्रपूर*

==========================

मा.ना.श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के विजेय के लिए महाकाली कॉलरी के हनुमान मंदिर मे भाजपा जिल्हा सचिव राजेशअन्ना कोमल्ला के नेतृत्व में महाकाली कॉलरी के नागरिक एवं भाजपा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता द्वारा महाआरती और हवन किया गया। इस अवसर पर कैलाश भीमनवार, तेजा सिंग, पप्पू यादव, सिंधु राजगुरे, रंजना उमाटे, प्रवीण मद्दीवार, शुभम केवट, प्रशांत माटूरवार सविता चिलकेवार, येलुबाई तोगर, सपना तोकलवार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजेशअन्ना ने कहा की चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी समाननीय जनता यह बात बालिबाती जानती हैं की सुधीर भाऊ ने अनेक विकास कार्य कर के महाराष्ट्र में विकास पुरष का नाम अर्जित किया है। सुधीर भाऊ जितने के बाद केंद्र में मंत्री बनेंगे तो चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे भारत देश मे अनेक विकास कार्य करने की विवेक है किंतु उनके विरोधी पक्ष नेताओ मे नही। इसलिए जनता जनार्दन शत प्रतिशत सुधीर भाऊ को ही जिताके देंगे ओर विकास कार्य में साथ देंगे यह विश्वास जताया। इस कार्यक्रम की सफलता हेतू शशांक खंडे, अलोक राजपूत, सचिन गुप्ता, मोहित बहुरिया, कुलदीप कुमार, मोनू लहुरिया, सोनू लहुरिया, शुभम गुप्ता, राहुल देवांगन आदि ने अतक परिश्रम किया! ==============================         *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ============================            संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here