============================ लोकमत समाचार सेवा वरोरा दिनांक 2 मई =========================== वरोरा शहर में नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर रत्नमाला चौक पर बड़ी मात्रा में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। इसलिए, भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों को पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए भागवत आयोजन समिति, वरोरा और विदर्भ महिला क्रेडिट सहकारी समिति के सहयोग से पानपोई का उद्घाटन किया गया। ================================ महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर इस पानपोई की सुविधा से ग्रामीण तथा शहरी बस का इन्तेजार करने वाले यात्रियों को पीने के लिए ठंडा पानी निःशुल्क मिलेगा, जो सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले इन दो संगठनों की ओर से किया गया है। फिलहाल इस जगह पर हर दिन ठंडे पानी के 25 डिब्बे रखे जाते हैं और आयोजकों ने कहा कि यह गतिविधि अगले दो महीनों तक जारी रहेगी. ============================ इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास टिपले, पूर्व नगरसेवक छोटू शेख, विदर्भ महिला बैंक के विजय गोटे, डॉ. गुणवंत भोयर, प्रभाकर आडवाले और भागवत आयोजन समिति के प्रो. राजेश कवलकर, नरेंद्र दोइज, श्याम टोकसिया, सुभाष ददांडे, नरेश जयसवाल, संतोष उपस्थित थे. , गजानन शेलके, जयंत बंदवार, डाॅ. खरोड़े, प्रोफेसर प्रशांत उघड़े, विलास कवलकर आदि उपस्थित थे =========================== पानपोई का उद्घाटन करते गणमान्य लोग ============≠================ *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* =============================
संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,