*हंसराज अहीर अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग भारत सरकार केंद्रीय कॅबिनेट मंत्री दर्जा भारत सरकार*

0
36

===========================

*चंद्रपूर* 

===========================

दिनांक 28.06.2024 को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री हंसराज गंगाराम अहीर जी ने भिलाई का दौरा किया। श्री हंसराज गंगाराम अहीर ने भिलाई निवास में निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण नीतियों के कार्यान्वयन और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) व अन्य संगठनों में अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए किए गए कल्याणकारी उपायों के विषय पर बैठक की।

=============================

माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने की अध्यक्षता में हुई बैठक में, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में, सीईओ (जिला पंचायत, दुर्ग) श्री अश्विनी देवांगन, डीप्टी कमिश्नर (छत्तीसगढ़ आदिम जाति और अनुसूचित जाति विभाग) श्री प्रज्ञान सेठ, सहायक आयुक्त (छत्तीसगढ़ आदिम जाति और अनुसूचित जाति विभाग) श्री हेमंत सिन्हा, निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, दुर्ग) श्री आशुतोष पाण्डेय शामिल हैं।

===========================

इस बैठक में बीएसपी प्रबंधन की तरफ से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और सेल-चंद्रपुर फेरो अलॉय संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों में, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री संदीप माथुर, सेफी के चेयरमैन और अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एफ एंड ए-सेल-सीएफपी, चंद्रपुर) श्री बीएम मोहरकर, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर- सीएफपी, चंद्रपुर) श्री विश्वनाथ बी, महाप्रबंधक (एचआर-आईआर एंड सीएलसी) श्री जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक (बीई) श्री एम के दुबे, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर, महाप्रबंधक (एचआर-ईडी, सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (एचआर-डीआईसी, सचिवालय) श्री अतुल नौटियाल बैठक में उपस्थित थे।

===========≠================

प्रारंभ में, बैठक के एजेंडे और महत्व पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। उप प्रबंधक (एचआर, एस जेड-1) सुश्री शालिनी चौरसिया ने ओबीसी के लिए आरक्षण नीति के क्रियान्वयन, अन्य संबंधित विषयों एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के निष्पादन और विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई।

===============================

सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए उपबंधित रक्षोपायों के कार्यकरण का मूल्यांकन करने के उपरांत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय अध्यक्ष महोदय ने अन्य पिछड़े वर्गों के लिए निर्धारित आरक्षण का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया ।

=============================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

==============================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here