=============================
*महाविकास आघाडी प्रणित काँग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण पड़वेकर को जीताकर लाए : सय्यद रमज़ान अली* ===============================
महाविकास आघाडी प्रणित काँग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण पड़वेकर को जीताकर लाए : सय्यद रमज़ान अली
मेरे सभी कांग्रेस प्रेमी सर्व धर्म समभाव को माननेवाले सभी कार्यकर्ताओं से और समाज के सभी दानीश्वरों से अपील यही है की महाविकास आघाडी प्रणित काँग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण पड़वेकर को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीताकर लाए।
साथियों हम उस कांग्रेस पार्टी का हिस्सा है जो भारत की ऐतिहासिक वैभव, परंपरा,और संस्कार से संपन्न है, और देश को स्वतंत्रता दिलाने वाली पार्टी कांग्रेस ही है जिसने देश को एक मजबूत लोकतंत्र के साथ साथ विभिन्न संस्थानों की स्थापना की देश की प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओ से आधुनिक भारत का निर्माण किया। हर भारतीय को संविधान के तहत प्रेम व सद्भाव से एक माला में पिरोने का काम किया। देश की सबसे विश्वसनीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का दामन बिलकुल ना छोड़े जो आज हम भारतीयों के हितों के लिए न्याय के लिए इस लोकतंत्र को कायम रखने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। ऐसे दौर में हमें बहुत सूझबूझ और धैर्य से काम लेना होगा। साथियों मैं जानता हूं की आज के हालात काफी नाजुक है।आरीफ सैफी ने क्या खूब शेर कहा है*
*वो दुनिया और थी जब हम पड़े रहते थे गफलत में,*
*ये नाज़ुक दौर है अब कौम को बेदार करना है।*
*लहू इन्सान का शामिल है अब इनकी खुरांको में;*
*सियासी भेड़ियों से अब हमे होशियार रहना है*।।
*अगर अब भी हम नही जागे तो संकट के बादल सरपे मंडराएंगे, हमही हमारे लोगों की सहायता नही कर पायेंगे! इसीलिए जब जागो तब सवेरा इस लोकोक्ति को सही करते हुए आप हम सभी भारतीयों को भारत की आन बान शान बनाए रखने के लिए विशेष पहल करके सर्व धर्म समभाव की नीति को अपनाना होंगा।क्योंकि कुछ कार्यकर्ता को बहला फुसलाकर बहकाने की पुरजोर कोशिश भी की जा रही है, और कुछ लोग बहक भी गए है अल्लाह उन्हें अक्ले सलीम अता फरमाए और उन्हें वक्त रहते समझ आ जाए यही हमारी अपेक्षा है।
कुछ लोग बहकावे में आकर मतों का बंटवारा कर रहे हैं। जिसका मुझे बेहद अफसोस है, परन्तु साथियों कांग्रेस पार्टी के अलावा कोई भी पार्टी को साथ देना हमारे लिए बेहद घातक साबित होंगा।कांग्रेस पार्टी ही आप हम सभी को न्याय दिला सकती है।हमारे हितों की रक्षा कर सकती है।यह शत प्रतिशत सही है।अब हमे पूरे होश ओ हवास में मतदान करना है, क्योंकि अब देश के संविधान को बदलने की बात खुले आम होने लगी है। जो हम भारतवासियों के लिए बेहद अन्यायकारक साबित होंगी। पिछले दिनों में मेंने हजारों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उनमें कुछ लोगो ने कुछ मामलों, मुद्दों को लेकर नाराजगी भी जाहिर की पर यह समय नाराजगी का नही है।अब हम सभी को कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम वर्षों से जिस कांग्रेस पार्टी में कार्यरत है वह पार्टी संगठन हमारे लिए एक परिवार की तरह है।मै समझ सकता हूं कि कुछ अन्य पार्टियां हम में फुट डालकर अंग्रेजो वाली फुट डालो और राज्य करो की नीति अपनाकर केवल हमे ही नही तो समूचे बहुजन समाज को आपस में लड़वाकर राज करके अपनी हिटलरशाही चलाने का ख्वाब देख रही है और कुछ पैमाने पर वो सफल भी इसलिए हुई है की हम में भी थोड़ा बिखराव हुआ है। लेकिन अब ये लड़ाई हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। इसीलिए मैं आपसे यही कहना चाहता हूं की *तुम ढूंढ लो खुदको तब खुदका वजूद पाओंगे*, हजार टुकड़ों में गर बिखर जाओंगे तो खुदको कहा से लाओंगे।*
आदरणीय राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को निकालने का मकसद यही था की हम सबको एक दूसरे से मोहब्बत रखनी चाहिए इंसानियत हम में कायम रहे और हम सब मिलजुलकर एक साथ रहे। इस संधी का हमें लाभ उठाना चाहिए और इस चुनाव में अपने उम्मीदवार प्रवीण पडवेकर को “न भूतो न भविष्यति” लक्षणीय वोटों की लीड से जिताकर लाना होगा। तब ही हमारी असली जीत होंगी यानी सत्य की असत्य पर जीत हाँगी,और यह नारा समूचे महाराष्ट्र में चंद्रपुर से गुजेंगा।*
मैं आज इस मंच से सभी मानवतावादी युनियनस, व्यापारी संघटनाएं, वकील संघटन, डॉक्टर संघटनाएं, इंजिनियर संघटनाए, बुद्धिजिवी लेखक साहित्यकार एवं ज्येष्ठ नागरिकों सह विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाले सभी भाई बहनों से यही विनंती करता हूं की आप हम सभी ने मिलकर कांग्रेस को अपनी सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना ही चाहिए। क्योंकि हमारा यह देश हमेशा संविधान से चले यही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए। क्योंकि हम सब मिलजुलकर हर त्योहार मनाते है। और एक दूसरे से मिलकर सारे दुख भूल जाते है।
मैं आज कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं से फिर अपील करता हूं कि जातिवादी शक्तियों को यदि पूरी तरह से नष्ट करना है तो आप हम सभी को मिलजुलकर काम करना है और चंद्रपूर जीले के विधानसभा चुनाव मे खडे हमारे सभी उम्मिदवारोन को जिताना है!
चंद्रपूर विधानसभा के अधीकृत उम्मिदवार प्रवीण पडवेकर को ऐतिहासिक जीत दिलाना है। यदि हम सब एकजुट होकर काम नही करेंगे तो विरोधी अपने मकसद में कामयाब हो जायेंगे। इसीलिए आज हम सभी को यही कसम खाना है की जातिवादी शक्ति को हराना है, और प्रवीण पडवेकर को जिताना है।
जो भी कांग्रेस पार्टी को चंद्रपुर जिले मे तोडने का सपना देख रहे हैं!उनके सपनों को चकनाचुर करना है। हमारी पार्टी के भीतर जो फुट डालना चाहते है साजिशे रचते हैं, हमें उन्हे सबक सिखाना है और हमारी एकता दिखाना है।
अब किसी भी पार्टी का दोगलापन हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जातिवादी पार्टी के उन घिनौने चेहरों को उजागर करने का अब वक्त आ चुका हैं इसलिए आप सभी निष्ठावान कार्यकर्ता को मैं फिर एक बार हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया आघाड़ी, महाविकास आघाड़ी में सम्मिलित हमारे सभी सहयोगी दलों को जीताए और एक सुनहरे भविष्य की ओर अपनी आने वाली पीढ़ी को ले जाए। जय हिंद।जय भारत,जय संविधान।
आपका अपना
सय्यद रमजान अली
*प्रदेश उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग*
8308078666. ========================= *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ========================== कार्यकारी संपादक :शशिकांत मोकाशे
*संपादक:- शशि ठक्कर, 9881277793, 9022199356*
*उपसंपादक:- विनोद येमलाल शर्मा, वरोरा। 9422168069*