*इनरव्हील क्लब वरोरा द्वारा महिलाओ के स्वस्थ जागरूकता हेतु जाजू हॉस्पिटल में शिबिर*

0
42

================================= 

    *वरोरा*     ===============================

दिनांक 24/9/2024, मंगलवार , इनरव्हील क्लब ऑफ वरोरा ने स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत वरोरा के जाजू अस्पताल में महिलाओं को आरबी टोन, फेरोनिया हया जैसी उपयोगी दवाएं वितरित कीं। इस अवसर पर वरोरा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक श्री रमेश जाजू ने शिविर में उपस्थित महिलाओ को अच्छे स्वास्थ्य के विषय मे मार्गदर्शन करने के साथ हो जांच भी की तथा दवाइया वितरित की गई। इसके साथ ही हमारा खान-पान कैसा होना चाहिए इस विषय पर भी विशेषदनो ने मार्गदर्शन किया। महिलाये अपने स्वस्थ और खान पान पर ध्यान नही देने के कारण ही बड़े पैमाने पर रोग ग्रस्त होने का अनुमान डॉ रमेश जाजू ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु जाजू इनरव्हील ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव श्रीमती माया बजाज ने दिया
अध्यक्ष श्रीमती दीपा मत्ते ने इनरव्हील क्लब का महत्व बताया तथा क्लब द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की भी जानकारी उपस्थित मान्यवरों को प्रदान की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इनरव्हील क्लब वरोरा के सभी सदस्य उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम की संकल्पना तथा परियोजना निदेशक श्रीमती मधु जाजू, अर्चना ठाकरे, दर्शना मोदी सारिका बावने, आदि सदस्यों ने कड़ी मेहनत की। इस परियोजना से कुल 50 महिलाओं को लाभ हुआ।   ================================            *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*   ================================            कार्यकारी संपादक श्री शशिकांत मोकाशे
संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here