* महेश भवन,चंद्रपुर द्वारा से शांति धाम में पूजा कक्ष का निर्माण *

0
46

*********************

महेश्वरी सेवा समिति (महेश भवन) द्वारा शांतिधाम में पूजा कक्ष का निर्माण किया गया। इस शांति पूजा कक्ष  के लिए चांडक परिवार के श्री उमेशजी चांडक और गिरीशजी चांडक ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री सूरजमलजी चांडक की स्मृति में
मुख्य दानदाता के रूप में अपनी सेवाएं दी।
इस वास्तु का विधिवत लोकार्पण विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कमलकिशोर माहेश्वरी के प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए श्री कमलकिशोर माहेश्वरी ने इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की। माहेश्वरी समाज हमेशा ही जन सामान्य के कामों में अग्रसर रहता है और रहेगा, ऐसा सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष सीए दामोदर सारडा ने चांडक परिवार और शांतिधाम द्वारा इस सामाजिक कार्य में माहेश्वरी सेवा समिति को माध्यम बनाने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने समाज बंधुओ को आगे भी सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश दिया। शांतिधाम संस्था की ओर से श्री घनश्याम भाई दरबार ने संबोधित किया ।इस अवसर पर शांतिधाम संस्था के  श्री कमलकिशोर राठी, श्री हरीशभाई गांधी उपस्थित थे। संचालन महेश्वरी सेवा समिति के सचिव श्री सुरेश राठी ने किया । आभार प्रदर्शन चंद्रपुर जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष और महेश्वरी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष श्री शिव सारडा ने किया। समारोह में चांडक परिवार का भी सभी अतिथियों की ओर से सत्कार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवक मंडल के अध्यक्ष शक्ति धूत, सचिव श्रीकांत भट्टड़ एवं उनकी टीम, सेवा समिति के सुनील भट्टड,सुधीर बजाज,राजकुमार जाजू ,राजेश काकानी एवं महेश्वरी सेवा समिति के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजबंधु सर्वश्री कमलजी जाजू, गिरधरजी राठी,मोहनजी मूंदड़ा,हेमंतजी चांडक,दिनेशजी बजाज, संदीपजी माहेश्वरी,अनीलजी राठी, अरुणजी भूतड़ा,राजूजी मालू,गौरीशंकरजी मंत्री,प्रभाकरजी मंत्री, संदीपजी बजाज, श्रवणजी मंत्री आदि भारी संख्या में उपस्थित थी।
*****************************
*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* 
****************************
संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here