*अधिक मास महापर्व* *108 सामूहिक श्री सत्यनारायण महापूजा आयोजन*

0
40

*************************

समस्त श्रद्धावान आदरणीय भक्तों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है के इस पावन *पुरुषोत्तम मास – अधिक श्रावण मास* के पुण्य अवसर पर कृष्णपक्ष की पंचमी,
रविवार *दिनांक 6 अगस्त 2023* को *प्रातः काल 9:30 से 12:30* तक
*108 सामूहिक श्री सत्यनारायण महापूजा का आयोजन श्री स्वामीनारायण मंदिर, चंद्रपुर* में *भागवताचार्य संत श्री मनीष भाईजी महाराज* के पुनीत सानिध्य में किया जा रहा है ।
आप सभी स्नेही भक्तजन सहपरिवार इष्ट मित्र संग इस पूजा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
इस पावन अवसर पर इच्छुक भक्त परिवार अपना अति शीघ्र नामांकन करवाकर यजमान पद ग्रहण करने हेतु सादर आमंत्रित हैं।
पूजा में सहभागी होने वाले यजमान परिवारों को संपूर्ण पूजा की सामग्री तथा व्यवस्था संस्थान की ओर से दी जाएगी साथ ही पूजा उपरांत भगवान सत्यनारायण का विशेष प्रसाद एवं महाप्रसाद का प्रबंध भी किया जाएगा।

**************************

इस शुभ अवसर पर पूजा उपरांत ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया है श्रद्धा वन यजमान पूर्व सूचित कर ब्राह्मण भोजन कराने का पुण्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।  

***************************

*• सत्यनारायण पूजा यजमान सेवा राशि मात्र 1100/- रुपए प्रति परिवार*  

*********************************
*• ब्राह्मण भोजन हेतु सेवा राशि ₹250/- रुपए प्रति व्यक्ति*
*सूचना -*
कृपया सभी यजमान अपने घर से श्री गणेशजी ,श्री गोपाल कृष्ण की प्रतिमा तथा एक तांबे का कलश साथ लेकर पधारें
*कार्यक्रम स्थल -*
भागवत धाम श्री स्वामीनारायण मंदिर कस्तूरबा रोड हॉस्पिटल वार्ड चंद्रपुर
*आयोजक – निमंत्रक*
श्री भागवत हेरीटेज सर्विस फाउंडेशन
चंद्रपुर कार्यकारिणी एवं भक्त मंडल*
*संपर्क-*
+91 9822471551,
+91 9881133751,
+91 8080339239

***************************

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* 

****************************

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here