=======================
*किसके आशीर्वाद से तंबाकू तस्करी का यह धंधा फलता फूलता ही जा रहा है*?
======================
चंद्रपुर जिले का सबसे बड़ा सुगंधित तंबाकू तस्कर अब तक भी संबंधित अधिकारियों की पकड़ से क्यों बाहर है इस बात की गुत्थी अब तक भी नहीं सुलझ पाई है।
**जय हो सुख से जियो**ऐसा आशीर्वाद किसके द्वारा वह पा रहा अब तक अनेकों बार इस तस्कर के गुर्गों को पकड़ा गया लेकिन इस मुख्य तस्कर को किसी ने भी आड़े हाथों नही लिया इसके अधीनस्थ काम करनेवाले छोटे मोटे सप्लायर को संबंधित विभाग पकड़ रहा लेकिन यह जय सुख हमेशा कैसे सबकी आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो रहा है ?यह सवाल इन दिनों काफी चर्चा में आ रहा है *कही और दूसरी वजह तो नही माया बांटकर जुगाड करके सबकी मुट्ठी गर्म करके अपना यह नाजायज धंधा चला रहा है* यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है बल्लारशाह से राजूरा,गढ़चांदुर, वनसड़ी, कोरपना,
बल्लारशाह से पोमभूर्णा, मूल, सावली, इन सभी इलाकों में उसने अपने सप्लायर के माध्यम से सुगंधित तंबाकू, मीठी सुपारी और अन्य सभी प्रोडक्ट्स जिसकी महाराष्ट्र में बंदी है ऐसी समूची सामग्री खुलेआम पहुंचा रहा है *उसने अपने सभी सप्लायर को कहा है की उसने सभी सेटिंग कर ली है डरने का नही* मैं सब संभाल लूंगा सिर्फ अगर कभी पकड़े गए तो मेरा नाम नही लेना तुमको बचाना मेरा काम है अधिक धन के लालच में यह सभी उसका काम बेखौफ और खुले आम कर रहे है।
यह तस्कर काफी चालाक है लेकिन वो यह भूल गया है की *कानून के हाथ काफी लंबे होते है* अब देखना यह है की यह बड़ा तस्कर अपने आप को कब तक बचाएगा या बहुत जल्दी ही संबंधित विभाग के फंदे में आयेगा आगे आगे देखते है होता है क्या?
====================