*लखमापुर हनुमान मंदिर में रामकथा आरंभ*

0
56

=======================

*सुधिर मुनगंटीवार ने दिया भेंट, उतारी आरती*

==========================

चंद्रपुर /दुर्गापुर- श्रीलखमापुर हनुमान मंदिर सेवा समिति तथा श्रीजलाराम सेवा मंडल चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीराम कथा शनिवार से शुरू हो गया। 24 दिसंबर तक चलने वाले श्रीराम कथा मुंबई के कथाकार नरेशभाई राज्यगुरु के मधुर वचनों द्वारा किया जा रहा है। कथा सुनने श्रद्धालुओं को भीड़ जुट रही है।

========================

कथाकार राज्यगुरु ने पहले दिन की कथा में राम कथा के महत्व के बारे में बताया। कथाकार और श्रोता के बीच का संबंध का विस्तार से वर्णन किया गया। मधुर वचनों से संगीतमय कथा में राज्यगुरु महाराज ने बताया कि चंद्रपुर वासियों भाग्यशाली है कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्धघाटन होने से एक महीना पहले से ही लखमापुर मंदिर स्थित अयोध्या धाम में राम कथा सुनने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।

=======================

*मुनगंटीवार ने उतारी आरती*

=====================

पालकमंत्री सुधिर मुनगंटीवार ने लखमापुर मंदिर स्थित अयोध्या धाम पहुंचकर कुछ देर तक कथा सुना ततपश्चात आरती उतारी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अधिवेशन शुरू रहने के कारण मेरे तन भले ही यहाँ हर दिन नहीं रहेगा परन्तु मन हर दिन राम कथा में लगा रहेगा।

=========================

श्रीराम कथा 23 दिसंबर तक दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगा जबकि अंतिम दिन 24 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम कथा होगा। उसके बाद उसी दिन 1 बजे से भव्य महाप्रसाद का आयोजन होगा।

==========================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

========≠================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here