===========================
*वरोरा*
=============================
12/04/2024 :- राजस्थानी समाज की महिलाओं का लोकप्रिय त्योहार गणगौर यह उत्सव होली के दुसरे दिन से मनाया जाता है l शीतला सप्तमी के बाद रोज गणगौर के घुडले निकाले जाते है जिसमे समस्त राजस्थानी समाज की महिलाये सजधज कर उपस्थित होती है l दरअसल यह शंकर पार्वती भगवान के विवाह स्वरूप मनाया जाता है जिसे राजस्थान में ईसर-गणगौर के रूप में पूजा जाता है।
इस आयोजन में गेम डान्स जैसे विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। इन चौदह दिनों तक विविध आयोजनों की धूम रहती है। आखिरी दिन बडी गणगौर निकाली जाती है वरोरा शहर के श्री बालाजी देवस्थान से गणगोर की शोभायात्रा निकल कर गांधी उद्यान में गणगौर को ले जाया जाता है वहा पर भी विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है
इस तरह चौदह दिनों तक वरोरा में गणगौर उत्सव का सफल आयोजन किया गया।
इस आयोजन को सफल करने मे समस्त राजस्थानी महिला मंडळ माहेश्वरी मंडळ का सहयोग रहा।
हॅलो चांदा न्यूज विनोद,शर्मा वरोरा।
=========================
*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*
==========================
संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,