*संडे मार्केट बाजार के दुकानदारों को उचित जगह दी जाएं: हामिद रज़ा*

0
50

=========================

अमीरों पे करम गरीबों पे सितम ए प्रशासन ये जुल्म न कर।
दुहाई दे रहे है बेचारे दुकानदार। ===========================            चंद्रपूर(का. प्र.)चंद्रपुर का संडे मार्केट समूचे जिले में ख्याति प्राप्त कर चुका था इस बाजार में सामान्य और मध्यम परिवार के लोग छुट्टी के दिन यानी रविवार को आते थे और जीवनोपयोगी वस्तुओ की वाजिब दाम में खरीदी कर फूले नहीं समाते थे मगर अब न जाने उस संडे मार्केट को किसकी नजर लग गई की संडे मार्केट के दुकानदारों को अपनी दुकान लगाने के लिए जगह भी नसीब नहीं हो रही है कुछ दिनों पूर्व तक यह दुकानदार न्यू इंग्लिश हाईस्कूल के रोड पर अपनी दुकान लगा रहे थे लेकिन अब वह जगह भी उनके पास उपलब्ध नहीं क्योंकि पुरानी जयंत टाकीज की जगह पर सुना है की बड़ा माल बनने जा रहा है और उस जगह पर अभी खुदाई का काम शुरू किया गया है जिसके कारण न्यू इंग्लिश हाईस्कूल वाले रोड पर तकरीबन 5 से 6 फीट का अतिक्रमण करके बंबू के बैरिकेट्स लगाए गए है जिसके कारण राहगीरों दो पहिया वाहन धारकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और चार पहियों का वाहन उस रास्ते से ना जाएं ऐसा भी कहा जाता है । ===========================                 जयंत टाकीज का चौक मुख्य चौक माना जाता है क्योंकि यह चौरस्ता वाला चौक है जिसके कारण पुरानी जयंत टाकीज की जगह पर जो निर्माणकार्य जारी है उससे अनेक बाधाएं निर्माण हो रही है क्योंकि इस जगह पर लगभग 20 फुट गहरी खुदाई जमीनी सतह से की गई है।लेकिन इस तरह के काम को अंजाम देते वक्त नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है लेकिन केवल बंबू के बैरिकेट्स बांधकर 6 फुट तक रास्ते पर अतिक्रमण सच में नियमानुकूल है क्या इस काम को करने लिए संबंधित विभाग से अगर मंजूरी ली भी गई होंगी तो मंजूरी देते वक्त दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है क्या?इस सवाल का जवाब अब तक भी नहीं मिल पाया है। ==========================                        इस हो रहे बांधकाम की और जिन शर्तों पे यह मंजूरी दी गई है उसकी सम्पूर्ण जांच संबंधित विभाग द्वारा की जानी चाहिए और रास्ते पर लगभग 6 फीट का जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को हटाकर एक निश्चित पक्का दायरा कंपाउंड 3 फीट तक का बनाया जाना चाहिए अन्यथा कई दिनों महीनो तक चलनेवाले इस काम से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है यह बात चर्चा के दौरान कही, सुनी और बोली जा रही है।यह विशेष उल्लेखनीय है। ==============================             इस चौक में यातायात व्यवस्था लड़खड़ा रही है ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होंगा। ==============================               न्यू इंग्लिश हाईस्कूल के इस मार्ग पर संडे मार्केट अब लगना असंभव सा लगने लगा है।जिसके कारण इस मार्केट के 80 से 100 दुकानदारों को अपनी रोजी रोटी से हाथ धोना पड़ रहा है।               ==============================           पहले संडे मार्केट आंबेडकर चौक और बिनबा रोड पर लगता था वहा यातायात व्यवस्था लड़खड़ाने से उन दुकानदारों को वहा से हटाया गया था फिर उसके बाद उन्होंने अपनी दुकानें रघुवंशी प्लाजा के सामने वाले रोड पर और मनपा के सीमेंट कांक्रीट के नाले पर लगाई थी उस जगह पर इनकी दुकानें अच्छी तरह से चल रही थी और आम नागरिकों को भी इस जगह संडे मार्केट होने से कोई दिक्कत नही हो रही थी लेकिन इस जगह पर संडे मार्केट की दुकानें नही लगनी चाहिए इस संदर्भ की गुहार रघुवंशी कॉम्पलेक्स के कुछ दुकानदारों ने न्यायालय में लगाई और यह मामला अब न्यायालय में चल रहा है अब फैसला जब तक नही होता यह संडे मार्केट वाले वहा पर भी दुकान नही लगा सकते थे जिसके कारण उन्होंने न्यू इंग्लिश हाईस्कूल वाले रोड पर अपनी दुकानें हर रविवार को लगानी शुरू की थी सब ठीक चल रहा था की अचानक जयंत टाकीज वाली जगह पर निर्माण कार्य पूरा करने हेतु कुछ दिनों पूर्व ही खुदाई का काम शुरू हो जाने से बंबू के बैरिकेट्स के माध्यम से रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने से यह मार्ग संकीर्ण हो गया जिसके कारण अब उस मार्ग पर संडे मार्केट के दुकानदार दुकान लगा ही नहीं सकते वह बेचारे आसमान की ओर ताकते नजर आ रहे है।80 से सौ दुकानदारों को कही तो जगह दी जानी चाहिए ताकि वह अपने व्यापार के बलबूते पर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। ऐसी मांग की जा रही है। =============================                 संडे मार्केट एसोसियेशन के अध्यक्ष हामिद रज़ा ने कहा की हम गरीबों का कोई वाली नही है। कोई हमारी ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।हम प्रशासन से यही उम्मीद लगाए बैठे है की हमे हर रविवार को दुकान लगाने के लिए उचित जगह मुहैया की जाएं और हमे न्याय दिया जाए । ============================               पुरानी जयंत टाकीज वाली जगह पर जो निर्माणकार्य हेतु खुदाई का काम जारी है वह नियम और शर्तों के अनुसार हो रहा है या नही इसकी गंभीरता से जांच करने की मांग नागरिक कर रहे है क्योंकि इस मार्ग से आवागमन में नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह विशेष उल्लेखनीय है।  ==============================            आगे आगे देखते है होता है क्या? ========================                       *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ===========================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here