*इरई बचाव जनआंदोलन समिति को प्रदेश युकां का ज़ाहिर समर्थन.*

0
46

—————————

   * न्यूज़ एडिटिंग निलेश ठाकरे  * 

========================

२२/०३/२०२३ को गुडी पाड़वा के दिन इरई बचाव जनआंदोलन का इरई नदी के खोलीकरन के लिए आंदोलन लिया गया **कुशब कायरकर जी के नेतृत्व में **इस आंदोलन को सफल किया गया.
**युवक कोंग्रेस के प्रदेश सचिव इंजी.रमीज़ शेख़ द्वारा **इस आंदोलन को ज़ाहिर समर्थन देते हुए रहेमतनगर और सिस्टर कॉलोनी के सैकड़ों नागरिकों एवं युवाओं के साथ आंदोलन में सहभाग लिया.
यह आंदोलन महात्मा फुले चौक से पदयात्रा करते हुए सिस्टर कॉलोनी.,स्वावलंबी नगर से दताला राम सेतु पुलिया तक किया गया.
पिछले कई वर्षों से चल रही इरई नदी के खोलीकरण कि माँग को १७ वर्ष बीत चुके है लेकिन चंद्रपूर प्रशासन की ओर से
कोई कार्यवाही नहीं कि गई जिसका परिणाम गत बीते वर्ष रहेमतनगर एवं सिस्टर कॉलोनी पूरी तरह बाढ़ से प्रभावित हो चुका था नागरिकों को अपने घर छोड़के जाना पड़ा आदि अनेक कठिनाईयो का सामना नागरिकों को करना पड़ा.
इन कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इरई बचाव जनआंदोलन में इरई नदी के खोलीकरण को जल्द से जल्द पूरा किया जाने कि माँग रखी गई..।।
इंजी.रमीज़ शेख़ के साथ सतीश मालेकर जी.,शीरीन कुरेशि जी.,नगमा पठान जी.,अनिस शेख़.,हामिद शेख़.,अकबर चाचा.,फ़ज़ी उज़ जमा.,फ़ैज़ुल्लाह खान.,अमीन शेख़.,फ़ैजन शेख़.,शोएब शेख़.,अवेज शेख़.,सोनू शेख़.,आदिल शेख़.,रिज़वान खान.,फ़ैज़ान खान.,शाहबाज़ शेख़.,अयान खान.,निवृत्ति शालिकराम मेश्राम आदि सहभागी हुए..।।

=======================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

=========================

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here