*15 करोड़ का प्रस्तावित सभागृह विवाद में फंसा,सिटीपीएस के जमीन पर बनाने का है विकल्प*

0
31

============================ 

ऊर्जानगर 

=========================-

कामताकुमार सिंह, ग्राम पंचायत ऊर्जा नगर के वार्ड नं.1 के केशरीनंदन नगर में 15 करोड़ के खर्च से एक बड़ा सभागृह बनना प्रस्तावित है।इसके अलावा फुटपाथ, पर्किंग, साज सजा के अतिरिक्त अन्य कामों में कुल 25 करोड़ रुपए खर्च होने की जानकारी है।

==============================

विस्तृत जानकारी यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले ग्राम पंचायत ऊर्जा नगर क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये के निधी से एक लग्जरी सभागृह बनाने का प्रस्ताव का मंजूरी मिला था। लेकिन जगह को लेकर विवाद उतपन्न हो गया है। कुछ लोंगो ने संबंधित विभाग को शिकायत भी कर दी है। सूचना अधिकार के तहत पूरे ब्यौरा मांगी जा रही है।इससे कहीं न कहीं अनुमति देने वाला ग्रामपंचायत और पी डब्लू डी दोनों विवाद में आ गए हैं।1

============================

18 लोंगो ने विरोध में किया शिकायत 

===========================

15 करोड़ रुपये के निधि से केशरीनंदन नगर के जिस ओपन स्पेश पर लग्जरी सभागृह बनाने का प्रस्ताव रखा गया है,उसमें दो ले आउट का ओपन स्पेस आ रहा है। सर्वे ले आउट क्रमांक 11/4 और 11/5 के मध्य में ले आउट के लोंगो को आने जाने के लिए 9 मीटर का रोड है। इन्हीं ओपन स्पेस के बीच में रात में उजाला के लिए सरकारी पैसे से हाईमास्ट लगा हुआ। इसी ओपन स्पेस में छोटे बच्चे को पढ़ने के लिए दो आंगनबाड़ी स्कूल वर्षो से चल रहा है।इन्हीं ओपन स्पेस को सुरक्षित रखने के लिए लगभग 10 लाख रुपये खर्च कर वाल कंपाउंड करने का काम शुरू है। ऐसे में पहले से लाखों रुपये का किये कामों को तोड़कर वहा पर 15 करोड़ रूपये केनिधि से लग्जरी सभागृह बनाना क्या जरूरी है ? ले आउट के 18 लोंगो ने संबंधित विभाग को लिखित शिकायत की है।

=========================

रिहायशी क्षेत्र में बनाना उचित नहीं 

===========================

15 करोड़ के लग्जरी सभागृह सहित अन्य कामों के लिए भारी भरकम 25 करोड़ रुपये ऐसे जगहों पर खर्च क्यों की जाए जो ताडोबा रोड से रिहायसी क्षेत्र से होते हुए 150 मीटर अंदर है। अंदर आने जाने में हमेशा ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहा चारों तरफ आवास है। दो दो आंगनबाड़ी स्कूल है।आधुनिक सुख सविधा से परिपूर्ण बेहतरीन लग्जरी सभागृह में एक साथ 500 से 800 लोंगो का कार्यक्रम चलेगा तो उसका कोलाहल से आस पास के लोंगो और आंगनवाड़ी के बच्चों को दिक्कत हो सकता है। साथ ही यहाँ पर जगह भी कम पड़ रहा है। बीच में शासकीय रोड भी आ रहा है जो कि तकनीकी रूप से सही नहीं है। ऐसे में वहाँ लग्जरी सभागृह बनाने की बजाय ताडोबा रोड किनारे बनाये जाए तो ज्यादा बेहतर, सही और उपयुक्त होगा।

=============================
सिटीपीएस के जमीन पर बनाये जाए सभागृह 

============================

15 करोड़ के निधि से बनाये जाने वाले लग्जरी सभागृह के साथ साथ 10 करोड़ रुपये के खर्च से इससे जुड़े पर्किंग, बगीचे, रसोईघर सहित अन्य कामों के लिए पर्याप्त जगह चाहिए। ऐसे बड़े निर्माण ताडोबा रोड के किनारे में हुआ तो चन्द्रपुर, तुकुम, सुमित्रा नगर, ऊर्जानगर, दुर्गापुर, पदमापुर,आगरझड़ी, भटाली सहित आस पास सभी गांवों के लोंग यहाँ पर कार्यक्रम कर सकेंगे अथवा शामिल हो सकेंगे। विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम, नाटक, संगोष्ठी, गीत संगीत, पारितोषिक वितरण जैसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोंगो को आने जाने में सुविधा होगी। इन सभी कारणों को देखते हुए उक्त प्रस्तावित सभागृह ताडोबा रोड किनारे में सुमित्रा नगर से दुर्गापुर थाने के बीच में कहीं भी बनाया जा सकता है।

=============================
20000 चौरस फुट जमीन की जरूरत 

=============================

सिटीपीएस ने दुर्गापुर थाने के लिए जमीन दिया है। कुछ वर्ष पहले ही सिटीपीएस ने सुमित्रा नगर के पास एम एस ई बी के ऑफीस बनाने के लिए जमीन दी है तो सरकारी भव्य सभागृह बनाने के लिए भी जमीन दे सकती है। लगभग 20000 चौरस फुट में लग्जरी सभागृह बनाया जा सकता है। ताडोबा रोड के किनारे सिटीपीएस के जमीन पर लग्जरी सभगृह बनता है तो सभागृह को ज्यादा बुकिंग मिलेगा। आने जाने वाले को आसानी होगा। सबसे ज्यादा लाभ यह होगा कि केशरीनंदन नगर के रिहायशी क्षेत्र के दो ले आउट के कम जगह पर जैसे तैसे कर के करोड़ो के बड़े प्रोजेक्ट को कुछ लोंगो के विरोध के बावजूद सभगृह बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा था, इससे विवाद से मुक्ति मिल जाएंगी। ==============================          *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ==============================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here