*महेश नवमी के उपलक्ष्य में चंद्रपुर के माहेश्वरी समाज द्वारा विविध कार्यक्रमो का आयोजन*

0
33

=========================

*चंदपूर*

==========================

महेश नवमी के शुभ अवसर पर माहेश्वरी युवक मंडल और माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा विविध आयोजन किए गए। इन आयोजनों के उपलक्ष पर दाताला के बिग बुल टर्फ पर बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 95 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें महिलाओं और पुरुषों दोनों ने हिस्सा लिया.  बच्चों और महिलाओं के लिए नींबू दौड़, बोरी दौड़, धीमी साइकिलिंग और बैडमिंटन जैसी मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 50 सदस्यों ने भाग लिया,

============================

इसके अलावा, कैरम और शतरंज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें भी 50 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बॉक्स क्रिकेट के प्रकल्प निर्देशक योगेश तोषनीवाल, पीयूष महेश्वरी, मोहित कासट, स्वाति माहेश्वरी, बैडमिंटन के प्रकल्प निर्देश मुकेश भट्टड़ एवं विपिन भट्टड़, रेणुका राठी, राधा भट्टड़ अन्य प्रतियोगिता के प्रकल्प निर्देश वेदांत जाजू विक्रम बंग एवं विष्णु भट्टड़, मोनिका सोमानी, विशाका भट्टड़ इन्होने  सफल आयोजन के लिए परिश्रम लिया. इन सभी कार्यक्रमों ने महेश नवमी के उत्सव को और भी रंगीन और आनंदमय बना दिया। सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का सहयोग सराहनीय रहा। विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष श्री दामोदर जी सारडा, जिला अध्यक्ष शिवनारायण जी सारडा, तालुका अध्यक्ष उमेशजी चांडक, सेवा समिति सचिव सुरेशजी राठी, तहसील सचिव राजेशजी काकानी, महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष इंदूदेवी जाजू, युवा संगठन के रूपेश राठी, ऋषिकांत जाखोटिया, युवक मंडल पूर्व अध्यक्ष शक्तिजी धूत, प्रभाकरजी मंत्री, श्रवणजी मंत्री सुधीरजी बजाज एवं समाज बंधु श्री राजकुमार जाजू, मनोजजी जाजू, गिरीशजी चांडक, ललितजी कासट आदि की उपस्थिति रही. १५ जून को समाज के और से शहर मी रैली का आयोजन किया गया है. उक्त रैली का  श्याम ५ बजे लक्ष्मी नारा

================================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

==============≠==============

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here