*पत्रकार परिषद में गुप्ता परिवार ने थानेदार से परिजनों को बचाने की लगाई गुहार*

0
17

=============================

*बल्लारपुर*

==============================

👉महाराष्ट्र में बहुचर्चित मालू वस्त्र भंडार में पेट्रोल बम कांड के मुख्य आरोपी सूरज गुप्ता के परिजनों को सात जुलाई से रोज बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में बुलाकर सुबह दस बजे से रात  नौ बजे तक बैठाकर रखा जाता रहा है जबकि सूरज गुप्ता के पिता संतोष गुप्ता ने आज होटल मेहर में आयोजित पत्रकार परिषद में बल्लारपुर के थानेदार आसिफराजा शेख के ऊपर मारपीट कर गंभीर रूप से चोटिल किए जाने का आरोप लगाया है तथा गुप्ता परिवार के करीब आठ  सदस्यों को रोजाना थाने में बुलाकर बिठा रखने से मानसिक रूप से तनाव बढाने का प्रयास किया गया है सूरज गुप्ता आपका आरोपी है जो की पिछले डेढ़ वर्ष से लापता होने से अभिषेक मालू की दुकान पर पेट्रोल बम किसने और क्यों फेका, यह कह पाना लगभग मुश्किल है इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए, उसी प्रकार सूरज गुप्ता डेढ़ साल से परिवार के संपर्क से बाहर होने के बाद भी मालू वस्त्र भंडार में हुई घटना का आरोप जबरन सूरज गुप्ता के ऊपर लगाया जा रहा है, आपका जो आरोपी है उसे खोजना ढूंढना आपका काम है। ============================                  👉 पुलिस को हमारा परिवार पूरी तरह से सहयोग करने के बावजूद 14 जुलाई को मुझे डी बी रूम से बुलाकर थानेदार आसिफराजा शेख ने डंडे से मारकर मुझे गंभीर रूप से घायल कर मेरा एक हांथ तोड़ दिया है दूसरे हांथ में भी चोट लगी है रात में छोड़े जाने के बाद सरकारी दवाखाने में जाकर इलाज करवाने पर मुझे चंद्रपुर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया वहां जाने पर कच्चा प्लास्टर बांधकर मुझे रात के करीब दो बजे बल्लारशाह भेजा गया, 15 जुलाई को पुनः सुबह थाने जाने पर पूंछ तांछ के दौरान चक्कर आकर गिरने के बाद पुलिस वाले मेरा इलाज करवाएं है अंतः जिला पुलिस अधीक्षक तथा संबधित प्रशासन से थानेदार आशिफ राजा शेख पर कार्यवाही करने की मांग संतोष रामसरन गुप्ता ने आयोजित पत्रकार परिषद में की है। इस समय संतोष गुप्ता  के साथ उनकी पत्नी गीता गुप्ता, अधिवक्ता मेघा भाले, मनीष सेठी आदि उपस्थित रहे। इस आरोप की सत्यता जानने के लिए बल्लारपुर पुलिस निरीक्षक आशिफराजा शेख से प्रत्यक्ष मिलकर जानकारी लेने के दौरान थानेदार ने इस घटना से इंकार किया है की हमारी तफ्तीश जारी है किंतु किसी के साथ मारपीट नही हुई है यह सारे आरोप बेबुनियाद है हमे केश से गुमराह किया जा रहा है लेकिन बहुत जल्द हम आरोपी सूरज गुप्ता को गिरफ्तार कर हवालात में डालेंगे । =============================            *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* =============================        कार्यकारी संपादक शशिकांत मोकासे                                   संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here