*हिंदू धर्म की आस्था का पेड बरगद की छाटनी कर किया गंजा*

0
27

================================

*हिंदू धर्म की आस्था का पेड बरगद की छाटनी कर किया गंजा*

वरोरा : रेल्वे स्टेशन रोड नगर पालिका हद में करिब 80 साल पुराने बरगद के पेड की पुरी तरह से छाटनी कर पेड को पुरी तरह गंजा कर दिया रेल्वे स्टेशन के सामने एरिया में अनेक दुकाने लगी है उन दुकानो के सामने रोड की बगल में करिब 80 – 85 साल से नगर पालिका की हद में एक बडा बरगद का और बगल में पीपल का पेड मजबूत स्तिथी में खडा है जो हजारो लोगो को छाव दे रहा है इस पेड से किसींको कोई हानी पहुचे ऐसी कोई संभावना भी नहीं दीख रही थी परंतु कल हिंदू त्योहारो की सुरवात में ही बरगद के पेड को किसिने पुरी तरह से छाटकर गंजा कर दिया जीससे अनेक लोगो में रोष है इस घटना से लोगो की धार्मिक भावना आहत हुई है हिंदू धर्म के अनुसार महिलाये अपने पती की लंबी आयु के लिये बरगद के पेड की पूजा करते है इस पेड की आयु शेकडो साल होती है इसलिये बचे पूजनीय पेड को सुरक्षा देकर बढाने की मांग जनता कर रही है यह पेड नगर पालिका हद में खडा है फिरभी कीसीने पेड तोडने के पहले नगर पालिका,वनविभाग से कोई पेड कटाई की इजाजत नहीं ली इसलीये पेड को अवैध तरह से कटाई करने वालो पर संमनधित विभाग सक्त कारवाई करने की मांग जनता कर रही है

इस बरगद पेड की छाटनी पर नगर पालिका स्वच्छता अभियंता भूषण सालवटकर से पुछने पर बताया की नगर पालिका ने बरगद पेड की छाटनी की किसिने कोई इजाजत नहीं ली

इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुवे मुख्याधिकारी गजानन भोयर ने अपने नगर पालिका कर्मचारी को पेड कटाई संमनधित स्थल पर जाकर जाच करने के आदेश दिये इसके बाद पेड कटाई की इजाजत ली है क्या यह सब देखकर दोषींयो पर नियमानुसार कारवाई करने की बात कही
– नगर पालिका प्रशासक तथा मुख्याधिकारी गजानन भोयर    ================================          *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*   ================================        कार्यकारी संपादक श्री शशिकांत मोकाशे
संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here