==================================
22 फरवरी (वरोरा )
हॅलो चांदा न्युज
वरोरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन वरोरा (डब्ल्यूएसएफ) और लोक शिक्षण संस्था वरोरा द्वारा स्वर्गीय बालूभाऊ धानोरकर की स्मृति में आयोजित खासदार ट्रॉफी ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई ने इंडियन नेवी को दो के मुकाबले तीन सेट से हराकर चैंपियनशिप जीती। महिला वर्ग में ईस्टर्न रेलवे कोलकाता की टीम ने सेंट्रल रेलवे मुंबई की टीम को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
वरोरा के स्थानीय लोकमान्य महाविद्यालय के स्व: मनोहर भाऊ पाटिल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली गई प्रतियोगिता में महाराष्ट्र पोस्टल ने ऑरेंज सिटी टीम को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में ऑरेंज सिटी टीम ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई की टीम ने साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद टीम को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में विश्वविद्यालय के तरण गौड़ा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला, पूर्वी रेलवे कोलकाता की प्रेरणा ने पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत पुरस्कार जीता, वेंकटेश (महाराष्ट्र पोस्टल), आयुष भारतीय नौसेना, ओम लाड (एसआरएम विश्वविद्यालय) साहिल कंवल (भारतीय नौसेना), तंगू बालू (एसआर विश्वविद्यालय) आयुष (भारतीय नौसेना), जबकि महिला वर्ग में तृषा (एसआरएम विश्वविद्यालय) साथी दास (दक्षिण मध्य रेलवे) कविता और मुट्टू (मध्य रेलवे मुंबई), जूही शाह (पूर्वी रेलवे) प्राप्त हुआ।
19 फरवरी को प्रतियोगिता के दौरान खेल के क्षेत्र में योगदान देने वाले वरोरा तालुका के पत्रकारों, खेल शिक्षकों, अंपायरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के पूर्व महासचिव राम अवतार सिंह जाखड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में सांसद प्रतिभा धानोरकर के विशेष सहयोग से आयोजन समिति द्वारा रामावतार सिंह जाखड़ का विशेष अभिनंदन किया गया, पुरस्कार वितरण समारोह लोक शिक्षण संस्था के अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत पाटिल, आयोजन समिति के अध्यक्ष अहतेश्याम अली, मानस धानोरकर, समीर बारई, अनिल काले, शुभम चिमुरकर की उपस्थिति में इसका समापन हुआ.
प्रतियोगिता को सफल बनाने मे लोक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रा. श्रीकांत पाटिल के मार्गदर्शन में वरोरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष गजानन जीवतोड़े और आयोजन समिति के अध्यक्ष मानस धानोरकर, सुनील बांगड़े, देवानंद डुकरे, विनोद उमरे, किशोर पीरके ,मिलिंद कड़वे, वरोरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन वरोरा और लोक शिक्षण संस्थान वरोरा ने अथक प्रयास किया। ====================== *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ======================
*हॅलो चांदा न्यूज, मुख्य संपादक:-शशि,ठक्कर,9881277793,*
*कार्यकारी संपादक:- शशिकांत मोकाशे,* *उपसंपादक:- विनोद शर्मा,9422168069*
*बातम्या व जाहिरात करिता संपर्क:*✍🏻
Gmail 📨⬆️⏬
shashithakkar2409@gmail.com
9022199356