===============================
कोरपना
हॅलो चांदा न्युज
कोरपना(ता.प्र.): चंद्रपुर जिले के कोरपना तहसील अंतर्गत आनेवाले कुसल शरीफ में हजरत अब्दुल रहमान दुल्हेशाह वली रहमतुल्ला अलैह का उर्स शरीफ उत्साहपूर्ण संपन्न हुआ।
10,11,12 तीन दिन यह उर्स शरीफ मनाया गया कुसल शरीफ स्थित दरगाह सर्व धर्म समभाव का प्रतीक मानी जाती हैं। यहा हर जाती धर्म के लोग दर्शन के लिए आते है।
हजरत अब्दुल रहेमान दुल्हेशाह वली रह.अ.का उर्स शरीफ 10 मार्च से शुरू हुआ।
उर्स शरीफ के मौके पर कव्वाली का शानदार मुकाबला भी आयोजित किया गया था।
चंद्रपुर जिले के कोरपना
तहसील के कुसल शरीफ मे हज़रत अब्दुल रहेमान दुल्हेशाह वली रहमतुल्ला अलैह का उर्स शरीफ कुसल शरीफ में काफी उत्साह के साथ भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।
10 मार्च पीर को परचम कुशाई की गई। 11 मार्च को कोरपना की जामा मस्जिद से गांव का गश्त करता हुआ यह संदल कुसल शरीफ के दरबार में पहुंचा।इस दरबार शरीफ में अनेक संदल शरीफ आए और अकीदत के साथ अपनी हाजरी लगाते हुए चादर पेश की।
दिनांक 12 मार्च को कौमी एकता समारोह के उपलक्ष में कव्वाली का शानदार मुकाबला संपन्न हुआ।
कौमी एकता समारोह का यह कार्यक्रम जि.प.सदस्य अविनाश जाधव की अध्यक्षता में लिया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजुरा विधानसभा के पूर्व विधायक संजय धोटे ने किया। बतौर विशेष अतिथि अरुण नवले, निलेश ताजने, सय्यद रमज़ान अली, साजिद बियाबानी,सुनील बावने आदि मान्यवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
राजुरा विधानसभा के पूर्व विधायक संजय धोटे ने कहा कि यह दरगाह सर्व धर्म समभाव की प्रतीक है पिछले अनेक वर्षों से मै यहा आयोजित कार्यक्रम में आ रहा हूँ और देख रहा हूं कि पूरी श्रद्धा से हर जाती धर्म के लोग बाबा के इस दरबार में हाजिरी लगाते है और अपने मन की मुरादे पाते है।यह दरगाह परिसर में अनेक विकास कार्य किए गए है, और अब भी अनेक विकासात्मक कार्य होने चाहिए मै चाहता हूं कि इस ग्रामीण क्षेत्र में किसान हित को ध्यान में रखते हुए फिरता पशु चिकित्सालय वाहन की मांग की जानी चाहिए ठीक उसी तरह इस दरगाह ट्रस्ट के माध्यम से एक एम्बुलेंस भी उपलब्ध की जानी चाहिए इस हेतु जो भी सहकार्य की आवश्यकता पढ़ेंगी उसके लिए मै सदैव प्रयत्नशील रहूंगा। ऐसा कहते हुए उन्होंने अपने शब्दों को विराम दिया।
कव्वाली का यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा कव्वाल अदनान नाज़ा और कव्वाल जुबेर सुल्तानी दोनों ने अनेक कलाम पेश किए।
इस कार्यक्रम का संचालन सय्यद सोहेल अली ने किया।
कव्वाली के दिन ही 12 मार्च को शाम 7 से 8 के बीच हुई सड़क दुर्घटना में इस ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष मंसूर पारेख इनकी मृत्यु हो जाने से उन्हें भावपूर्ण आदरांजलि अर्पण करते हुए उनके हक में दुआए भी मांगी गई।
इस उर्स शरीफ में काफी दूरदराज से भक्तों ने आकर अपनी हाजरी लगाई।
कव्वाली के इस कार्यक्रम में सय्यद अबरार अली, नगरसेवक निसार शेख, कोड़शी खुर्द के पूर्व सरपंच विठ्ठल पाटिल टोंगे, जब्बार भाई दलाल, सूफियान,
अब्दुल रसूल, शमसुद्दीन, मोइनुद्दीन शेख, इब्राहिम बेग, शेख कादर सह अनेक मान्यवर
बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के सफलतार्थ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सय्यद आबिद अली के मार्गदर्शन
उर्स कमेटी के शहेबाज अली, सरदार पठाण, इसराईल शेख, आफरीदी शेख, मोहब्बत खान, नादिर कादरी
सोहेल अली, मोबिन वेग, नदिम अली, नहिम शेख
ताहुर ताजी, अनिस शेख आदि ने अथक परिश्रम किया। ======================== *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ============================
*हॅलो चांदा न्यूज, मुख्य संपादक:-शशि,ठक्कर,9881277793,*
*कार्यकारी संपादक:- शशिकांत मोकाशे,* *उपसंपादक:- विनोद शर्मा,9422168069*
*बातम्या व जाहिरात करिता संपर्क:*✍🏻
Gmail 📨⬆️⏬
shashithakkar2409@gmail.com
9022199356