ब्रम्हपुरी विधानसभा क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए जो दुर्दशा और भ्रष्टाचार हो रहा है और आम जनता को शिघ्र मतदान करणे के लिए इस्तेमाल कीया जाता है I राजकारणीया पार्टी इलेक्शन में वादे किये जाते और भूल जाते है I ये देखते हुए आम जनता के सहयोग के लिए आम आदमी पार्टी ब्रम्हपुरी तालुका में स्थापीत की गयी है I इसलिए जनता से अपिल है की, आम आदमी पार्टी को सहयोग करे और पार्टी में शामील हो, और भ्रष्टाचार करप्शन के खिलाफ खडे हो I आनेवाले समय में पंचायत समिती और जिल्हा परिषद चुनाव जनता की समस्या को ध्यान में रख कर इलेक्शन के लिए तयार है , उस इच्छुक उमेदवार ने पार्टी ऑफीस मे संपर्क करे I ऐसा अहवाल ब्रम्हपुरी विधान सभा प्रभारी श्री नावेद मुख्तार खॉन ने किया है और ब्रम्हपुरी तालुका की समस्या को देखते हुए ब्रम्हपुरी तालुका आम आदमी पार्टी तालुका संघटना, विदर्भ समिती और जिल्हा संयोजक श्री. सुनिल मूसळे और आम आदमी पार्टी कोषाध्यक्ष श्री. सोनी सर और जिल्हा पदाधिकारी समिती इन के नेतृत्व में ब्रम्हपुरी तालुका आवाहन किया गया जिनके नाम इस प्रकार है-
1) विधानसभा प्रभारी – नावेद मुख्तार खॉन
2) तालुका संयोजक – दिलीप प्रधान
3) सहसंयोजक – राहूल सोनटक्के
4) संगठण मंत्री – रवि रामटेके
5) सचिव – आशिष कुथे
6) कोषाध्यक्ष् – अश्वजित हुमणे
7) महिला संयोजक – वैशाली नरेंद्रवार
8) युवा संयोजक – ताहा खॉन
9) ओबीसी आघाडी अध्यक्ष – बाळकृष्ण ढुमणे
10) शेतकरी आघाडी – अविनाश भांडारकर
11) वाहतूक आघाडी प्रमुख – संजय पगाडे
*”हेलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़चंदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*
संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793