**सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रीडा संमेलन साजरा**

0
44

=======================

किड्स प्लॅनेट पब्लिक स्कूल तुलसीनगर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रीडा संमेलन का आयोजन किया गया l इस सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्रीडा संमेलन के उपलक्ष्य मे सुमन मल्टिपर्पज एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मा.श्री.इंजि. संजयजी हांडे सर और सुमन मल्टिपर्पज एज्युकेशन सोसायटी के सचिव मा.श्री.प्राध्यापक राजेश वेले सर तथा सांस्कृतिक एवं क्रीडा संमेलन के मुख्य अतिथी क्रीडा प्रमुख s.p. college मा.श्री.इंजि.डॉ. विजय सोमकुवर सर और उनकी सहचारीनी सौ. सोंगा विजय सोमकुवर मॅडम और सौ. प्रतिक्षा राजेश वेले, बाबुरावजी वाकळे उपस्थित थे l
इस सांस्कृतिक एवं क्रीडा संमेलन के बारे मे अमूल्य मार्गदर्शन किया तथा सौ. संगा सोमकुवर मॅडम बचों को खेल – कुद मे शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं l इसके बारे मे जाणकारी दी तथा मा.श्री. इंजि. संजयजी हांडे सर इन्होने बच्चोंका आत्मविश्वास बढाया तथा मा.श्री.प्रा. राजेश वेले सर ने सांस्कृतिक एवं क्रीडा संमेलन पर अमूल्य मार्गदर्शन किया और kids planet public स्कूल के प्रिन्सिपल सौ. प्रिया गिरडकर मॅडम इन्होने प्रास्ताविक पर भाषण मे school के प्रोग्रेस और बच्चों की शिक्षा के बारे मे अमूल्य मार्गदर्शन किया l इस स्कूल के सांस्कृतिक एवं क्रीडा संमेलन के कार्यक्रम में विविध प्रकार के खेल खेले गये और पालंकोको भी खेल मे सहभाग था तथा पालंकोके लिए आनंद – मेला का आयोजन किया था और सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्कूल के बचों ने विविध प्रकार के नृत्यविष्कार और संगीत कला और छात्राओंके मां का fashion show प्रस्तुत किये गये l और इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रिता पाटील मॅडम ने किया था l आभार प्रदर्शन शिक्षिका स्नेहल कोकुलवार मॅडमने किया l इस सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं क्रीडा संमेलन को सुलभ बनाने मे पालकवर्ग तथा योगिता ताई भुसकट इन्होने अपना अमूल्य सहकार्य किया और राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समारोप हुआ l

======================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़चंदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

=========================

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here