धूमधाम से मनाई गई जलाराम बप्पा जयंती।

0
71

धूमधाम से मनाई गई जलाराम बप्पा जयंती।
=====================
चंद्रपूर  लो. स. :- चंद्रपूर  शहर में आज दिनांक 19/11/23 रोज  रविवार को गुजराती समाज के समस्त बांधवो द्वारा स्थानीय जलाराम मंदिर  में धूम धाम से भजन, कीर्तन, जलाराम बप्पा की पूजा करके उनकी जयंती मनाई गई। उक्त समारोह में समाज के सभी मान्यवरों की विशेष उपस्थिति थी। पूजन के उपरांत गुजराती समाज के विशेष व्यंजन बाजरे की रोटी, बैंगन की सब्जी तथा मूंगदाल की खिचड़ी का आस्वाद सभी समाज बांधवो के साथ साथ राजस्थानी ब्राह्मण समाज, राजस्थानी माहेश्वरी समाज तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने लिया। उल्लेखनीय है कि उक्त उपक्रम गुजराती समाज हर वर्ष करता है।

=====================

श्री जलाराम जयंती पूजा के मुख्य यजमान = श्री पोपट परिवार,चंद्रपूर
====================
महाप्रसाद तथा भगवान के वस्त्र के यजमान = श्री वसंतजीभाई लालजीभाई सूचक परिवार
===================
संध्या महाप्रसाद आयोजन= हम पाच परिवार

==================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

===================

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here