===========================
*“AAP” नेता “सूरज शहा जी” ने बचाया रोड पर तड़पते बेजुबान जानवर की जान.!*
===========================
*भद्रावती*
==========================
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री. सूरज शहा जी ने रोड दुर्घटना ग्रस्त बैल की जान बचा कर इंसानियत की मिसाल कायम की है, सूरजभाऊ शहा जी के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार वो बैल धनराज गिरी नमक श्रीराम वार्ड के रहिवासी का है, पहले सूरजभाऊ शहा इनके मित्र राकेश जी के माध्यम से बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दी गई, परंतु मदत के लिए कोई नही आया, दूसरे दिन होड़ा शोरूम के मालिक दिलीप राम जी ने पशु चिकित्सक एवं जानवर के मालिक को बुलाया गया, मालिक धनराज गिरी ने जानवर को अपने घर लेकर जाएंगे और उपचार करवाऊंगा ऐसा आश्वासन देकर चला गया, उसके बाद तीन दिन तक वो बेजुबान जानवर रोड पर तड़पता रहा, यह जानकारी सूरजभाऊ शहा इनको मिलते ही स्थान पर पहुंच कर, पशु चिकित्सक डॉ रोड़े जी से उपचार करवाया, उस बैल के मालिक पर थाने में शिकायद दर्ज कराई, पुलिस निरीक्षक इंगळे साहब की मदत से पीड़ित बैल को सुरक्षित मालिक के घर पर पहुंचाया गया, AAP जिला उपाध्यक्ष श्री. सूरजभाऊ शहा जी ने हिंदुत्व का ढोल पीटने वाले सभी लोगो को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, उन्होंने बोला है, गौरक्षण की बात करने वाले बेजुबान बैल को रोड पर मरने के छोड़ देते है, भगवे दूपटे, तिलक लगाकर DJ में नाचने या राजनीत में इस्तमाल होने से हिंदुत्व का रक्षण नही होता, दिल में भाव, नेकी की सोच, करुणा, प्रेम और सभी का सम्मान ना करे ऐसे लोक खुद को हिंदू भी नहीं बताना चाहिएं, यह सूरजभाऊ इन्होंने अपनी भगवान व्यक्त की है।
==========================
*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*
============================
संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,