*चंद्रपुर ब्यूरो: दानात दान रक्त दान, 69 बार रक्तदान करने पर मोहन तंन्नीरवार का हुआ सत्कार*

0
42

=========================

*चंद्रपुर* 

===========================
किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। रक्तदान करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान एक महादान है खून की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के साथ ही कई जिंदगी को बचाया जा सकता है। इस क्रम में चंद्रपुर शहर के बाबुपेठ निवासी 54 वर्षीय मोहन मनाेहर तंन्नीरवार द्वारा रक्तदाता के रूप में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने अब तक 69 बार रक्तदान किया है। जिसके लिए श्री माता वासवी कन्यका देवी के 87वें प्राण प्रतिष्ठा दिन व जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में मोहन तंन्नीरवार का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जयंत बोनगीरवार, निरज पडगेलवार, मनोज राघमवार, पराग चंदुरवार, गिरीश उपगन्लावार, राकेश बोनगीरवार, सागर मुक्कावार आदि उपस्थित थे। ===========================                 *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ==========================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here