===============================
चंद्रपूर
चंद्रपुर के आ, किशोर जोरगेवार ने कोलकाता ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया है और उन्होंने भी महाप्रबंधक जी से कोलकाता ट्रेन शुरू करने की मांग की है
कल माता महाकाली की नगरी चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर बंगाली समाज की ओर से
काजीपेट से हावड़ा ट्रेन शुरू करने की मांग समाज की ओर से मध्य रेल महाप्रबंधक और आ, किशोर जोरजेवार से की गई है।
चंद्रपुर वासियों के तरफ से कई सालों से चंदाफोर्ट से हावड़ा ट्रेन की मांग की जा रहीं है अखिर क्यों अब तक चंद्रपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन शुरू नहीं किया गया ।चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों से कम से कम १६ से १७ राज्यों में जाने के लिए ट्रेन की सुविधा है लेकिन पश्चिम बंगाल जाने के लिए यह से कोई रेल सुविधा नहीं है।
चंद्रपुर , गढ़चिरौली और कागजनगर के लाखों मतुआ समाज के श्रद्धालु प्रतिवर्ष ठाकुर नगर अपने तीर्थ स्थल हरिचांद ठाकुर के मंदिर दर्शन पर जाते है इस क्षेत्र के कई और श्रद्धालु और सुजान नागरिक पश्चिम बंगाल जाते हैं वहां स्थित गंगा सागर, बेलूर मठ, कालीबाड़ी, दक्षिणेश्वर मंदिर, शांतिनिकेतन ,पर्यटक स्थल जैसे दार्जिलिंग जैसे स्थानों पर प्रति वर्ष लाखों लोग इस क्षेत्र से घूमने के लिए जाते हैं मगर उन्हें भी कोई रेल सुविधा नहीं मिलती है
पर्यटक के साथ साथ व्यापारियों और विद्यार्थियों के लिए भी यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है
इस क्षेत्र के निवासियों को कोलकाता जाने के लिए नागपुर होकर ही जाना पड़ता है जो की काफी दुखद है इतने सालों बाद भी बंगाली समाज को अपना अधिकार नहीं मिल पाया है और आज भी अपने नैतिक मूल्य के लिए लड़ाई करना पड़ रहा है सरकार से यही निवेदन है नांदेड़ संतरागाछी 12767 को माजरी से टर्न करके बल्लारशाह वाया चंदा फोर्ट से संतरागाछी तक शुरू किया जाए अथवा ट्रेन नंबर 12852 को मद्रास बिलासपुर गाड़ी को बिलासपुर से हावड़ा तक विस्तारित किया जाए चंद्रपुर के बंगाली समाज जन अधिकार संघर्ष समिति की ओर से गत चार सालों से आंदोलन किया जा रहा है सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सत्यजीत पोद्दार ,मीडिया संयोजक गोविंद मित्र ,कृष्ण गायन, तापस मंडल ,विवेक मंडल ,वासुदेव मल्लिक अपनी प्रयास के साथ लड़ाई शुरू रखा है अथवा सभी गडचिरोली गांव के दलपति साधु गोसाई व युवाओं का आंदोलन शुरू है =============================== *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ===============================
*हॅलो चांदा न्यूज, मुख्य संपादक:-शशि,ठक्कर,9881277793,*
*कार्यकारी संपादक:- शशिकांत मोकाशे,* *उपसंपादक:- विनोद शर्मा,9422168069*
*बातम्या व जाहिरात करिता संपर्क:*✍🏻
Gmail 📨⬆️⏬
shashithakkar2409@gmail.com
9022199356