===========================
*वरोरा* ===========================
हॅलो चांदा न्युज
वरोरा। । आजकल समाज के एकाकी जीवन के मद्देनजर लोगो मे श्वान पालने की प्रवृति बढ़ती जा रही है , लोगो के इसी रुख का बेजा फायदा कुछ पशु, चिकित्सक उठाने से नही चूक रहे है। उन्हें पता है ज्यादातर विदेशी नस्ल के श्वान पैसे वाले लोग ही पालते है तथा अपनी शान ओ शौकत के तहत इन श्वानों पर बे हिसाब पैसा खर्च करने से भी नही चूकते।इसी के तहत वरोरा शहर में एक पशु चिकित्सक जो अपने आपको श्वान एक्सपर्ट बताता है के द्वारा श्वान प्रेमियो के साथ विश्वास घात करते हुए श्वानों की चिकित्सा के नाम पर बड़ी बड़ी रकम वसूलने में लगा हुआ है। जो इंजेक्शन बाजार में 500 का मिलता है वो वह 1700 का बेचता है, उसी प्रकार विभिन्न श्वानों की प्रसाधन सामग्री बेछुट दामों में बेचने की जानकारी प्राप्त हो रही है, श्वान प्रेमी अपने आपको ठगता सा महसूस कर रहे है, ।श्वान प्रेमियो के विश्वास का फायदा उठाकर उनके साथ आर्थिक लूट हो रही है, सभी श्वान प्रेमियो को आवाहन किया जाता है कि श्वानों की दवाइयां और चिकित्सा पर होने वाले खर्च की तुलना अन्य जगहों पर भी करे, इससे इसमे होने वाली ठगी से बचने में उन्हें मदद मिलेगी। ===================== *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ===================
*हॅलो चांदा न्यूज, मुख्य संपादक:-शशि,ठक्कर,9881277793,*
*कार्यकारी संपादक:- शशिकांत मोकाशे,* *उपसंपादक:- विनोद शर्मा,9422168069*
*बातम्या व जाहिरात करिता संपर्क:*✍🏻
Gmail 📨⬆️⏬
shashithakkar2409@gmail.com
9022199356