===============================
*महाकुंभ के लिए जिले से चलाये विशेष ट्रेनें
भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा का पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विधायक सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी को निवेदन,* =================≠==============
चंद्रपुर ब्यूरो., महाकुंभ की शुरूआत चुकी है. और इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रध्दालुओं के सम्मिलित होने का अनुमान है. इस पावन अवसर पर पवित्र शहर प्रयागराज में कुंभ मेला 2025 दुनिया का सबसे बडा धार्मिक समागम बनेगा. इस धार्मिक अवसर पर हिन्दूओं की आस्था को देखते हुए चंद्रपुर जिले से प्रतिदिन एक विशेष ट्रेन चलाने की मांग भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूद्रनारायण तिवारी ने की है.इस संबंध में भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विधायक सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी से भाजपा नेता , तालुका प्रभारी रामपाल सिंह, जिला अध्यक्ष रुद्रनारायण तिवारी, पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, कामगार नेता तथा एसएमएस एरिया प्रेसिडेंट घनश्याम यादव ने मिलकर उन्हें मांग का ज्ञापन सौपा.
अपने निवदेन में भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूद्रनारायण तिवारी ने कहा कि चंद्रपुर जिले में लाखों की संख्या में उत्तर भारतीय समाज आकर बसे हुए है. साथ ही इस जिले से सटे तेलंगाना राज्य, गडचिरोली और यवतमाल जिले के नागरिक भी यहां आकर ट्रेने पकडते है. हिन्दू सनातन धर्म का सबसे बडा कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित है.इसमें देश भर के नागरिक सम्मिलित होगे.जिले में बल्लारशाह सबसे बडा और ऐतिहासिक रेलवे जंक्शन है. जहां प्रतिदिन बडी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होता है. बल्लारशाह में पिटलाईन की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है ऐसे में रेलवे को विशेष ट्रेन चलाने में कोई दिक्कत नहीं है. बल्लारशाह से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन चलाने से ना केवल चंद्रपुर जिले, गडचिरोली, यवतमाल बल्कि पडोसी राज्य तेलंगाना के लाखों श्रध्दालुओं को इसका लाभ मिलेगा.
इस संदर्भ में भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूद्रनारायण तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विन वैष्णव, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक सुधीर मुनगंटीवार, विधायक देवराव भोंगले, विधायक करण देवतले, विधायक कीर्तिकुमार भांगडिया, जेडआरयूसीसी सदस्य अजय दुबे, दामोदर मंत्री डीआरयूसीसी सदस्यों रेलवे सलाहकार समिति सदस्य, भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को निवेदन प्रेषित किया है.
विधायक सुधीर भाऊ ने रेल मंत्री से बात करके उचित उपाय योजना करने का आश्वासन दिया ============================== *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* =============================== कार्यकारी संपादक :शशिकांत मोकाशे *मुख्य संपादक:- शशि ठक्कर, 9881277793, 9022199356* *उपसंपादक:- विनोद येमलाल शर्मा, वरोरा। 9422168069*