=================================
*lवरोरा*
17 फरवरी (वरोरा )
वरोरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन वरोरा (डब्ल्यूएसएफ) और लोक शिक्षण संस्था वरोरा के संयुक्त सहयोग से स्थानीय लोकमान्य कॉलेज मैदान में आयोजन किया गया है। खासदार बालूभाऊ धानोरकर मेमोरियल एमपी कप ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार 18 को महाराष्ट्र राज्य के पूर्व खेल मंत्री सुनील केदार करेंगे।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रामटेक लोकसभा क्षेत्र के सांसद शामकुमार बर्वे, चंद्रपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का, वरोरा उपविभागीय अधिकारी जेनिथ चंद्रा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नवोमी साटम, तहसीलदार योगेश कोटकर, मुख्य अधिकारी आशीष बोबडे, संवर्ग विकास अधिकारी गजानन मुंडकर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल खुजे, जिला खेल अधिकारी अविनाश पुंड, लक्ष्मण गमे सर्वाधिकारी गुरुदेव सेवा मंडल मोझरी, अहतेश्याम अली पूर्व नगराध्यक्ष और नीरज गोठी अध्यक्ष, भारत शिक्षण संस्था, सौ सुवर्णरेखा पाटिल सदस्य, लोक शिक्षण संस्था वरोरा, अभय टोंगे, अधिवक्ता गजानन बोढाले, बंडुजी देउलकर, गणेश पावड़े, डाॅ. जयश्री शास्त्री, श्रीमती सुनीता काकड़े उपस्थित रहेंगे और इस प्रतियोगिता में भारत की प्रसिद्ध पुरुष टीम भाग ले रही है। भारतीय नौसेना, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद, उत्तरी
रेलवे दिल्ली, एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई, अग्नि फ्रेंड्स क्लब चेन्नई, डेंजर बॉयज तमिलनाडु, बीएसएफ जालंधर, एलएनआईपी यूनिवर्सिटी ग्वालियर सहित सम्पूर्ण देश की प्रसिद्ध टीमें भाग ले रही हैं और महिला वर्ग में साउथ सेंट्रल सिकंदराबाद, सेंट्रल रेलवे मुंबई, केरल पुलिस, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया तिरुवनंतपुरम, महाराष्ट्र बैंक पुणे भाग ले रही हैं और प्रशंसकों के लिए यह कई अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय खिलाड़ियों का खेल देखने का एक शानदार अवसर है और सांसद प्रतिभाताई धानोरकर की पहल पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष मानस सुरेश उर्फ बालू धानोरकर, लोक शिक्षण संस्था वरोरा और वरोरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन वरोरा के अधिकारी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। ================================ *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* =============================
*हॅलो चांदा न्यूज, मुख्य संपादक:-शशि,ठक्कर,9881277793,*
*कार्यकारी संपादक:- शशिकांत मोकाशे,* *उपसंपादक:- विनोद शर्मा,9422168069*
*बातम्या व जाहिरात करिता संपर्क:*✍🏻
Gmail 📨⬆️⏬
shashithakkar2409@gmail.com
9022199356