*”गरीबों की मदद और बेसहारा को सहारा देना ही मनुष्य का प्रथम कर्तव्य”* *सय्यद हाजी हारून अध्यक्ष मुस्लिम विकास मंच बहुउद्देशीय संस्था चंद्रपुर*

0
53

मुस्लिम विकास मंच बहुउद्देशीय संस्था द्वारा सार्वजनिक हिजामा और खतना कार्यक्रम 25सितम्बर 2022 बरोज इतवार रहमत नगर वार्ड स्थित साहिल लॉन में कामियाबी के साथ संपन्न हुआ जिसमे सैकड़ों गरीब परिवार के बच्चो की खतना एवम हिजामा नाममात्र शुल्क 200 में कराई गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सय्यद हाजी हारून साहब का बहुमोल योगदान रहा. सैयद हाजी हारून के द्वारा समाज के शोषित पीड़ित अंध अपंग बेसहारा और वंचित समूह के लिए निरंतर कार्य किए जाते. बिना किसी निजी स्वार्थ के समाज सेवा करने का जज्बा सय्यद हारून साहब में देखने को मिलता है इनके सामाजिक कार्य की परिसर के लोगो द्वारा सराहना की जा रही है . सैय्यद हाजी हारून साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, गरीबों कि मदत और बेसहारा को सहारा देना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य होता है जो मनुष्य इस बात को जान जाए तो उसका जीवन सफल होता है . कार्यक्रम की प्रस्तावना मुफ्ती असलम साहब द्वारा प्रस्तुत की गई तथा कुल हिंद इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी के जिल्हा अध्यक्ष प्रोफेसर अधिवक्ता जनाब नाहिद हुसैन ने समाज के विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता की तौर पर उपस्थित मुस्लिम हक़ संघर्ष समिति के प्रवक्ता जनाब अधिवक्ता मोहम्मद रफीक शेख़ साहब ने अपने बहुमौल विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के दौरान अतिथि गणों का पुष्पहार से स्वागत किया गया. सामाजिक समता संघर्ष समिति अध्यक्ष मोहम्मद इरफान शेख़ के सामाजिक कार्यों कि सराहना करते हुए मुस्लिम विकास मंच के द्वारा शेख़ को शाल और सम्मान चिन्ह देकर नवाजा गया तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों का सत्कार इस कार्यकर्म में किया गया जिसमे रामनगर पोलिस स्टेशन के ऐ पी आई खाड़े ख्वातीने इस्लाम संस्था की अध्यक्षा शाहीन शेख़ मा फातेमा शेख़ बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मुन्नी मुमताज शेख़ रफी अहमद किदवई प्रिंसिपल तथा हार्मनी सोशल संस्था डॉक्टर नियाज़ कुरैशी खान , शिबा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती कौसर खान, सहारा फॉन्डेशन के अध्यक्ष शीरीन कुरैशी माजी नगर सेवक इसराइल शेख़ डॉक्टर अखलाख शेख़ राजू वासेकर कुरैशी समाज के अध्यक्ष अकील कुरैशी आदि का समावेश रहा. कार्यकर्म को सफ़ल बनाने में कुल हिंद इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा . कार्यक्रम में
एमआईएम शहर अध्यक्ष अजहर शेख़ महासचिव अमान शेख मार्गदर्शक मौलवी मजीद साहब मौलवी अशरफी साहब आदि ने अथक परिश्रम किया.

*”हेलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़चंदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here