*चंद्रपुर के गुड मॉर्निंग गृप के सदस्यों ने बचाई मोर की जान, सुबह 6 बजे जूनोना मार्ग पर निकले थे मॉर्निंग वॉक पर*

0
36

============================

    *चंद्रपुर*.

=======================-===
जूनोना मार्ग के चौक में शनिवार को सुबह 6:15 बजे के दौरान गुड मॉर्निंग गृप के सदस्यों को राष्ट्रीय पक्षी मोर दिखाई दिया। मोर को मामूली चोटें लगी थी। साथ ही जंगल का परिसर छोडकर गांव की ओर आने से आवारा कुत्तें मोर पर हमला न कर दें। इसलिए गुड मॉर्निंग गृप के सदस्यों ने मोर को पकडकर बल्लारशाह रेंज की वनरक्षक वैशाली रामदास जेनेकर की मदद से जूनोना के जंगल छोड़ दिया। इस समय गुड मॉर्निंग गृप के सदस्य सामाजिक कार्यसकर्ता तथा प्रसिद्ध कालीन व्यवसायी मोहन तंन्नीरवार, शालिक राहाके आदि उपस्थित थे।अगर जख्मी मोर पर उनकी नजर नही पड़ती और मोर को वक़्त पर सहायता नही मिलती तो मोर का बचना मुश्किल था। उनके इस कार्य की चंद्रपर शहर में सराहना की जा रही है।============================               *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* =============================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here