*वरोरा के रत्नमाला चौक में डी.एन.आर ट्रैवेल्स के यात्रियों का हंगामा*

0
53

===============================

वरोरा (लो.स.) आज दिनांक 05/07/24 शुक्रवार को साढ़े बारह बजे दोपहर को डी.एन.आर ट्रैवेल की चंद्रपुर से नागपुर जाने वाली बस क्रमांक MH34BH7877 स्थानीय रत्नमाला चौक में पहुंचने पर बस रुकते ही उसमे से काफी सारे यात्री नीचे उतरकर चालक तथा सह चालक से विवाद करने लगे एवम बस के सामने खड़े होकर बस को रोक दिया। भरे चौक में हंगामा होता देख लोगो ने मामला समझने की कोशिश की तो पीड़ित यात्रियों ने बताया कि उक्त बस फुल्ली एयर कंडिशन्ड है उसमें खिड़की नही है तथा पूरी बस कांच से पैक है और चंद्रपर से बस निकलते वक्त से ही एयर कंडीशनर खराब होने से बस में बेतहाशा गर्मी और उमस से यात्री परेशान हो गए कुछ यात्रियों को गर्मी से चक्कर आने लगे इससे वे वरोरा बस पहुचते ही उतारकर अपना किराया वापिस मांगने लगे लेकिन स्टाफ ने किराया वापिस देने में आना। कानी करते हुए यात्रियों से बदतमीजी से बर्ताव करने लगे जिससे माहौल गर्माने लगा और यात्रियों ने बस को करीब आधा घंटा अड़ा कर रखा। बाद में ट्रैवेल संचालकों से किराया वापिस करने के आश्वासन के बाद बस को जाने दिया गया। उल्लेखनीय है कि ट्रैवेल्स संचालक किराया तो विविध सुविधाओ के नाम पर बढ़ा चढ़ा के लेते है लेकिन सुविधा के नाम पर ढकोसले बाजी करते है। यात्रियों ने प्रशासन से इन ट्रैवेल्स संचालको की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है।। विनोद शर्मा,, वरोरा 9422168069 ================================      *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* =============================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here