*=मतुआ महासंघ चंद्रपुर तर्फे भव्य रोग निदान शिविर संपन्न हुआ*

0
19

=============================

*इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी , टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन व जिला सामान्य रुग्णालय ,चंद्रपुर का सहयोग*      ==============================

*चंद्रपूर* 

=============================

    मतुआ महासंघ, चंद्रपुर, श्रीधाम ठाकुरवारी ,कृष्णा नगर ,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन के संयुक्त विद्यमाने भव्य रोग निदान शिविर व औषधि वाटप का कार्यक्रम कृष्णा नगर के समाज भवन में संपन्न हुआ। आरोग्य शिबिर के उद्घाटन श्री दुलाल दास गोसाई वह डॉ. मंगेश गुलवाड़े जी के हंसते संपन्न हुआ. दलित पिता व युगणायक श्री श्री गुरुचांद ठाकुर जी के आदर्श पर यह आरोग्य शिबिर रखा गया और वह उनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल कर शिविर का उद्घाटन हुआ  शिविर में विशेष अतिथि के रूप में आचार्य श्री रमेन बार, डॉ दीपक भट्टाचार्य समाज सेवक, डॉ.आशीष जी, डॉ. पीयूष मेश्राम जी, माजी नगर नगरसेवक श्री अजय सरकार की उपस्थित थे। =================================       इस शिविर में कुल 147 रूग्ण की जांच की गई ।जिसमे मुख्यता से उच्च रक्तदाब ,डायबिटीज ,बोन  टेस्टिंग, कर्क रोग, मुख रोग, स्त्री रोग तपस्नी ,वात रोग व कई मरीजों के रक्त जांच भी किए गए कुछ रूग्ण को विशेष उपचार के लिए जिला सामान्य रुग्णालय में भेजा गया। =============================                नेताजी संस्था के अध्यक्ष प्रदीप विश्वास व उनके सहयोगी विवेक मंडल, चंदन राय इत्यादि ने औषधि वितरण में अपना योगदान दिया । साथ में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के गेडाम जी,मुदस्सर जी,आरिफ जी ने भी अपना योगदान दिया। ==============================          शिविर के संयोजक व समाज सेवक डॉ. सत्यजीत पोद्दार, गोविंद मित्र जी व शशिकांत मोकासे जी  इन्होंने अथक प्रयास लिया।      ================================     श्रीधाम ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष दिलीप मंडल, सचिव राकेश मशीद, नरेश दास ,डॉ देवाशीष राय ,हरिचंद राय, विपुल मंडल, स्वप्निल रामटेक ,राहुल बहादे, दीपांकर ढली, मृणाल हालदार, श्रीमती कल्पना दास, पश्चिम बंगाल से आए श्री प्रभाष गोसाई आदि वह समस्त मतुआ भक्तगणों ने शिविर को सफलता के लिए अपना योगदान दिया। ===============================          *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ==============================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here