*गंदगी से छुटकारा दिलाने लोगो ने लगाई पुकार लेकिन प्रशासन बना मूकबधिर*

0
63

========================

*पहले समस्या की खबरो से जागता था प्रशासन*

========================

*नगर पालिका में स्पेशल ऑडिट से उजागर हो सकता भ्रष्टाचार*

=========================

*व्यापारि अध्यक्ष ने की अनोखे आंदोलन की तैयारी*

=========================

वरोरा (स).:अनाज मार्केट की गंदगी और बदबू से व्यापारी तथा ग्राहक लोग बेहद परेशान है अनाज मार्केट रोडपर कचरा डालने वाले लोगो के साथ ही नियोजन शून्य काम चोर नगर पालिका भी जिम्मेवार है यह आरोप व्यापारी संगठन के अध्यक्ष शंभुनाथ वरघणे ने लगाया है आगे कहा कि यहा के व्यापारी तथा ग्राहक सालो से इस परेशानी से त्रस्त है कभी कभी बदबू से दुकान भी बंद रखने पडते है इस समस्या से नगरपालिका को बार बार अवगत कर समस्या से निजात दिलाने की गुजारिश की यह समस्या हल करने अनेको बार देश का चौथा आधार स्तंभ मीडिया की माध्यम से भी इस समस्या को जिला प्रशासन तक पहुचाया लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. ऐसा लगता है देश का चौथा आधार स्तंभ का महत्व भी प्रशासन के मन में कम हुवा है इस प्रशासन को स्वच्छता से कोई लेना देना नहीं लेकिन स्वच्छता के नाम पर हर महिने नगरपालिका लाखो खर्च करती है. नगर पालिका टैक्स वसूल करते हैं फिर भी अनाज मार्केट तथा वरोरा शहर की गंदगी को साफ नहीं कर पाते यह जाच का विषय है नियोजन शून्य नगर पालिका में सालो से काम कर रहे अधिकारीयो की जाच कर निलंबन जैसी कारवाई की मांग भी हो रही है वरोरा नगर पालिका अंतर्गत सफाई के अलावा बाकी कामो में भी भ्रष्टाचार शिखर पर है इसपर ध्यान देकर उच्चस्तरीय जाच की जाय तो निलंबनो की कतार लगकर स्पेशल ऑडीट से करोडो का भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है. राज्य में इमानदार सरकार स्थापीत है और इस सरकार के पालकमंत्री विकास पुरुष की ख्याती प्राप्त सुधीर मुनगंटीवार अपने जिले में है तो वरोरा शहर की लोगो की आशा भी इस लोकप्रिय पालकमंत्री से है की वरोरा नगर पालिका की स्पेशल ऑडीट जाच हो तथा गंदगी से अनाज मार्केट के साथ ही पुरे शहर को छुटकारा दिलाने की मांग लोगोने आयुक्त तथा पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से की है.

==========================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

=========================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here