Special 26 फ़िल्म का फर्जी आयकर अधिकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
33

• बल्लारपुर के सराफा व्यवसाई गौरव खंडेलवाल को सात माह पूर्व २४ जनवरी को करीब डेढ़ लाख मूल्य के सोने के गहने खरीदकर NEFT से पैसा TRANSFER करने का पुराना मैसेज दिखाकर व खुदको चंद्रपुर का नया इंकम टैक्स अधिकारी बताकर ठगने का मामला बल्लारपुर पुलिस ने दर्ज किया था तब से पुलिस इस आरोपी की तलाश में रही ।
आरोपी 27 वर्षीय विशाल राजकुमार निलंगे ने पुलिस को बताया कि यह सभी वारदाते अभिनेता अक्षय कुमार की Movie Special26 से प्रेरित होकर की देश मे सराफा व्यापारी ही ऐसा टारगेट है कि उन्हें इनकम टैक्स विभाग से डर लगता है उसीका फायदा उठाते हुए मैं फर्जी अधिकारी बनकर सराफा प्रतिष्ठान से 2 लाख रुपयो का सोना खरीद कर उन्हें पुराना मोबाइल संदेश दिखाकर ठगी करता था । उसके बाद मोबाइल या तो फेंक देता था या उसे किसी और को बेच देता था
• कर्नाटक राज्य के हुबली पुलिस ने विशाल राजकुमार निलंगे को गिरफ्तार कर बल्लारपुर पुलिस को सौंपा है , २० अगस्त से बल्लारपुर पुलिस आंतरराज्य ठग को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है । इस आरोपी ने नकली इंकम टैक्स अधिकारी बन अनेक वारदात को दिल्ली , कर्नाटक , महाराष्ट्र , ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों में अंजाम दिया है ठगी करने का पैतरा Youtube चैनल से सीखने की जानकारी पुलिस को दी है आगे कि जांच बल्लारपुर पुलिस निरिक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम कर रही है । आरोपी को 25 अगस्त तक • पुलिस रिमांड मिली है

*”हेलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़चंदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here