*पहले युद्ध में धर्म था आज धर्म में युद्ध है – राज्यगुरु*

0
58

====================

 *चंद्रपूर  लखमापूर  हनुमान मंदिर*

=====================

चंद्रपुर /दुर्गापुर- श्रीलखमापुर हनुमान मंदिर सेवा समिति तथा श्रीजलाराम सेवा मंडल चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में श्रीलखमापुर मंदिर में हो रहा श्रीराम कथा का रविवार को नौंवा दिन था। कथाकार नरेशभाई राज्यगुरु ने कहा कि यहाँ का रामकथा आज विश्राम लेंगी। समिति के पुरुषार्थ से नौ दिन राम कथा हुआ। नौ दिनों तक चार शक्ति मौजूद थी। पिंड बल, पीठ बल, पितृ बल और प्रभु बल। प्रभु कृपा से ही प्रभु कथा हो पाता है। कथा हमें समता, ममता, अभय, वरदान, करुणा, क्षमा और अमृत सिखाती है।

=========================

राज्यगुरु महाराज ने बताया कि माँगने की जरूरत हुई तो उनसे मांगों जिसने दुनिया बनाई है। जो मन से सुखी है, वह सबसे बड़ा सुखी है। भक्त वह है जिनमें लोभ, मोह और अहंकार ना हो। राज्यगुरु बताते है कि बल, बुद्धि और विद्या जिनके पास हो, गले में प्रभु नाम की माला हो और हमारी नजर भगवान के ऊपर हो तो उसका काम अवश्य पूरा होगा। पहले युद्ध में धर्म था, आज धर्म में युद्ध है। कथाकार राज्यगुरु ने नौ दिनों कथा कहने के पश्चात सबका आभार माना और इच्छा जाहिर की कि आगे भी आते रहेंगे।

======================

*राम सीता लक्ष्मण हनुमान की झांकी*
रामकथा के अंतिम दिन प्रभु श्रीराम की राज सिंहासन के अवसर पर आयोजकों ने जबरदस्त तैयारियां कर रखी थी। छप्पन भोग जिसमें फलों, दर्जनों प्रकार की मिठाइयां सम्मलित था। राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने खूब झूमा। हजारों की संख्याओं में श्रद्धालुओं की उपस्थिति थी।

======================

*भव्य महाप्रसाद का हुआ आयोजन*

=====================

नौ दिनों की कथा समाप्ति के बाद रविवार के दोपहर में भव्य महाप्रसाद का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
रामकथा सहित विभिन्न आयोजनों बाइक रैली, पोथी यात्रा, अनेको तरहों की झांकियां, पूजा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, रंगोली, दीपोत्सव, सुंदरकांड पाठ, प्रसाद एवं भव्य महाप्रसाद सहित अनेको व्यवस्थाओं का संचालन बड़ी ही खूबसूरती से संपन्न हुआ। इस सेवाभावी कार्यों में गुजराती समाज, जैन समाज, उत्तरभाषीय समाज, भगवत सेवा संस्कृति, आर्य वैश्य समाज, सिंधी समाज, गोवर्धननाथ हवेली, पंजाबी सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद, माहेश्वरी समाज, योग नृत्य परिवार, उज्वल गौरक्षण संस्था, अग्रवाल समाज सहित अनेकों समाज व स्वयंसेवियों ने तन मन और तन से सहयोग किया।

======================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

=======================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here