*आजसे वरोरा मे डब्ल्यूएसएफ व्हॉलीबॉल कप स्पर्धा*

0
61

=======================

     *वरोरा*

=========================

वरोरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन वरोरा (डब्ल्यूएसएफ) और लोक शिक्षण संस्था वरोडा के साथ संयोजन के रूप मे लोक शिक्षा संस्थामें वॉलीबॉल के 51 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लोकमान्य कॉलेज, वरोरा (स्व. मनोहरभाऊ पाटिल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) में महाराष्ट्र राज्य अंतर जिला पुरुष समूह वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा हैं । 1/02/2024 से 4/02/2024 तक डब्ल्यूएसएफ कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट का दिन-रात में आयोजित किया जाने वाला है। प्रतियोगिता के लिए तीन मैदान तैयार किये गये हैं, और तीनो मैदानों पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की गयी हैं! इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कम से कम 28 जिला टीमें भाग लेंगी। स्व. संजय जीवतोड़े, स्व. ईश्वर चांदेकर, स्व. ऋषि पिदुरकर स्मृति में विजेता टीमों को कप दिये जायेंगे। स्व. बापुरावजी काळे, स्व. सुधाकरजी डाखरे, स्व. रवीन्द्रजी करमरकर, स्व. शोभाताई मत्ते , स्व. गजानन गेडाम की स्मृति में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को कप दिया जाएगा! उद्घाटन अवसर पर गढ़चिरौली जिला क्रीडा अधिकारी श्री प्रशांत दोंदल को सम्मानित किया जाएगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन वरोरा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक प्रतिभाताई धानोरकर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम चंद्रपूर जिला पुलिस अधीक्षक श्री रवीन्द्र सिंह परदेसी साहब (आईपीएस) इनकी अध्यक्षता मे होगा! स्वागता ध्यक्ष लोक शिक्षण संस्था वरोडा के अध्यक्ष प्रा. श्रीकांत पाटिल होंगे. राजाराम बापू पाटिल शुगर फैक्ट्री इस्लामपुर जिला सांगली के अध्यक्ष और महाराष्ट्र वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रतीक जयंत पाटिल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि होंगे।

==========================
वरोरा के पूर्व नगराध्यक्ष एहतेशाम अली, प्राचार्य अशोकजी जीवतोड़े सचिव, चांदा शिक्षण प्रसारक मंडल चंद्रपुर, लोक शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष श्री कृष्णाजी घड्याळ पाटिल, वरोरा की एसडीओ श्रीमती शिवनंदा लंगड़ापुरे, एसडीपीओ नायोमी साटम (आईपीएस), नागपुर विभाग क्रीडा उपसंचालक श्री शेखर पाटिल, जिला खेल अधिकारी श्री अविनाश पुंड, श्री मुकेश जीवतोड़े शिवसेना जिला प्रमुख (उबाथा), डाॅ. कपिल गेडाम न्यूरोलॉजिस्ट चंद्रपुर, सामाजिक कार्यकर्ता किशोरजी टोंगे, एक्सलन्स अकादमी के निदेशक श्री अभय टोंगे, अधिवक्ता गजानन बोढाले इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. वरोरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन वरोरा (डब्ल्यूएसएफ) के अध्यक्ष गजानन जीवतोड़े, किशोर पीरके, सुनील बांगड़े, मिलिंद कड़वे, विनोद उमरे, राजेश मत्ते, हेमंत घिवे महाराष्ट्र वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव विरल शाह और सभी सहयोगी टूर्नामेंट को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

========================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

=========================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here