*भाजपा जिल्हा सचिव राजेशअन्ना येलय्या कोमल्ला ने किया सत्कार*

0
67

*चंद्रपूर*

चंद्रपुर जिल्हे के राकेश ठाकुर इनका विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट असोसिएशन टीम से, कर्नाटक (हुबली) यहां पे होने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स के लिए, सेंट्रल झोन टीम में सिलेक्शन हुआ । इस अवसर पर भाजपा जिल्हा सचिव चंद्रपुर महानगर, चंद्रपुर व अध्यक्ष समृद्ध युवा बहु संस्था राजेशअन्ना येलय्या कोमल्ला ने शाल श्रीफल से सत्कार किया। राजेश अन्ना ने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब राकेश ठाकुर अनेक लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। 12 घंटे की नौकरी और दिव्यांग अवस्था के बाद भी हर रविवार को अपने क्रिकेट का अभ्यास करते हुए इस मुकाम तक पहुंचे , इस मुकाबले के बाद कुछ खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में होना है। राकेश को हम सब की ओर से शुबकमनाए। इस अवसर पर राजेन्द्र दुर्गे, कैलाश भीमनवार, तेजा सिंग, आनंद यादव, प्रवीन मुडारप, सविता तिरुपति चिल्केवार, सपना परसनात, आशीष मेश्राम, सरगम भीमनवर, विक्की डहेरिया, शोभा वाघमारे, सुरेखा जांबुडकर, प्रतीक सोंदिया आदि उपस्थित थे।

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here