*29 से श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान महाकथा का तेला परिवार की ओर से वरोरा के गुरुदेव मंडल सभागृह में आयोजन*

0
19

============================

वरोरा (सं.). तेला परिवार की ओर से 29 अप्रैल से 6 मई के बीच दोपहर 3 से शाम 7 बजे के बीच गुरुदेव मंडल हनुमान आखाडा के पास वृंदावन धाम के आचार्य जगदीशाचार्य के श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महाकथा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर 29 अप्रैल की सुबह 8 बजे कलश पूजन महात्मय वर्णन, 30 को श्री शुक देव आगमन भीष्म चरित्र, 1 मई को कपिल चरित्र, ध्रुव चरित्र, प्रल्हाद चरित्र, 2 को वामन चरित्र, राम चरित्र, श्री कृष्णावतार (नन्दोत्सव),3 को श्री कृष्णा बाल लीला गोवर्धन पूजा कथा, 4 को महारास उद्धव चरित्र, रुक्मिणी विवाह, 5 को भागवत की शेष लिलाए एवं सुदामा चरित्र, भागवत पूजन और 6 मई को सुबह 9 बजे हवन और दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित रहने की अपील श्यामसुंदर तेला, भरत तेला, विवेक, शैलेश गोकुलदास तेला, निमिष प्रयागदास तेला एवं तेला परिवार ने की है. ==========================                            *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ==========================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here