शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे दुरुस्ती करने बाबत

0
45

शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतीत प्रशासन ने कई वर्ष पूर्व शहर में अलग अलग महत्त्वपूर्ण स्थानों पर सी.सी.टी.वी कॅमेरे लगाए हुए थे । लेकिन इसमे से एक भी सी.सी.टी.वी कॅमेरे सुरु नहीं है । शहर के विविध भागों में लगाए गए सी.सी.टी.वी. को केबल के माध्यम से जोड़ा गया था ताकी वह काम करते रहे । लेकिन केबल की चोरी होने की वजह से लगभग कॅमेरे बंद पडे है । सी.सी.टी.वी की सबसे ज्यादा जरुरत पुलिस विभाग को ही पड़ती है । शहर में आये दिन चोरी व गुंडागर्दी जैसी वारदाते होती रहती है । गणेश विसर्जन देवी विसर्जन व नवरात्री जैसे आनेवाले त्यौहारे को प्रशासन व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए । सी.सी.टी.वी कॅमेरे की दुरुस्ती का निर्णय लिया जाये इस विज्ञापन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता श्री चिराग नथवाणी के माध्यम से चंद्रपुर जिले के एसपी माननीय श्री साळवे साहब को निवेदन दिया गया एसपी साहब ने जल्द से जल्द अधिकारियों को आदेश देकर काम करने की हामी भरी इस समय चिराग नथवानी कौशिक दावड़ा शशिकांत ठक्कर उपस्थित थे

*”हेलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़चंदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

संपादक :- शशी ठक्कर 9881277793

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here