*हिफाज़त-ए-ईमान बल्लारपुर व्दारा धरना प्रदर्शन!इसमें दिखी शहर की एकता हर जाती धर्म के लोगों ने दिया धरणे को समर्थन।*

0
18

=================================  

बल्लारपूर (ता.प्र.): अहमदनगर में 1 सितंबर को हुए सकल हिन्दू समाज के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी से महाराष्ट्र के आमदार नितेश राणे ने अपने भाषण में मुस्लिम समुदाय को लेकर मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग किया।                                   

खुले तौर पर गुंडागर्दी वाले शब्दों के साथ धमकी दी, कहा ‘मस्जिदो मे घुसकर मारेंगे”। इस से मुस्लिम समाज एवं भारत देश के एकता अखंडता को काफी तकलीफ पहुंची है! और जो देश मे आपस में प्यार मोहब्बत शांति की बात करते हैं, ऐसे लोगों ने आपत्ति भी जतायी है। इस भारत देश में सर्व धर्म समभाव का सम्मान करने वाले बड़े पैमाने पर रहते हैं। संविधान सब को समान अधिकार देता हैं,ऐसे में बार बार नीतेश राणे और रामगिरी महाराज जैसे लोगों का खुले तौर पर किसी भी धर्म को लेकर गलत टिप्पणी करना और इन पर कारवाई भी नहीं होना ये संविधान का अपमान है इसी के चलते टीम हिफाज़त-ए-ईमान बल्लारपुर ने मुक धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया और पुलिस निरीक्षक सुनील गाड़े इनके मार्फ़त निवेदन देकर एसपी साहब से नीतीश राणे पर कार्रवाई करने की मांग की। इस धरने में सामाजिक संगठन, अलग-अलग जाति धर्म के लोगों ने भी इसका समर्थन किया। धरना प्रदर्शन और निवेदन सय्यद अफजल अली के नेतृत्व में हुआ साथ ही अब्दुल करीम, शाहिद शेख इस्माईल डाकवाला, सरफराज शेख, आसिफ हुसेन शेख, आसिफ शेख, एवं शहर के सभी मस्जिदों के इमाम साहब
मस्जिद कमिटी के सभी जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्ता, भारत थूलकर,घनश्याम मूलचंदानी, गंडलेवार,सिक्की यादव, बादल, पापा आर्या, सय्यद मुक्कदर, मुकद्दर खान,रेखा भोगे, गीता, तझिन कुरेशी, मुन्ना भाई, अरबाज भाई राजूरा और उनके सहयोगी मौजूद रहे। ================================              *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*      ================================              कार्यकारी संपादक श्री शशिकांत मोकाशे
संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793,9022199356
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here