===================================
*वरोरा*
भोई समुदाय और गरीब मच्छीमार औऱ महिलाओ के लिए सामाजिक कार्य करने वाली अलका पचारे को अखिल भारतीय भोई समाज सेवा संस्था की ओर से ‘भोई समाजरत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 18 और 19 जनवरी को आंध्र प्रदेश के तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया। अलका पचारे ने वर्षों से विभिन्न गतिविधियाँ चलाकर भोई समुदाय और गरीब मछुआरा समुदाय के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया। पुरस्कार समारोह में अखिल भारतीय भोई समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव गजानंददादा साटोटे, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. एकनाथ काटकर, राष्ट्रीय संयोजक भाई नानासाहेब लकारे उपस्थित थे।पहला राष्ट्रीय सम्मेलन
कार्यक्रम का उद्घाटन मा. चंद्रलाल मेश्राम पानझड़े, मोतीपवले
प्रदेश अध्यक्ष तुकाराम वानखेड़े, योगेश श्रीनाथ एवं अन्य गणमान्य समाज पदाधिकारी उपस्थित थे।
अलका पचारे ने समाज की जरूरतों को पहचाना और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को लागू किया। उनके कार्यों से भोई समाज और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री. एकनाथ काटकर का योगदान अनुकरणीय रहा है. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए निशिका पचारे, शारदा पचारे, शुभम काकड़े, योगेश पचारे, रिया पचारे, योगिता पचारे।शिल्पा रुयारकर, प्रतिभा खेडकर संदीप मोरे, रेखा पाराशिवे और अखिल भारतीय भोई समाज सेवा संस्था चंद्रपुर आदि ने उन्हें बधाई दी है और उनका सम्मान किया है. ================================= *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ===============================
*हॅलो चांदा न्यूज,मुख्य संपादक,शशी ठक्कर,*
*9881277793,*
*कार्यकारी संपादक, शशिकांत मोकाशे,* *उपसंपादक,विनोद शर्मा,9422168969*
*बातम्या व जाहिरात करिता संपर्क:*✍🏻
Gmail 📨⬆️⏬
shashithakkar2409@gmail.com
9022199356