================================
वरोरा
हॅलो चांदा न्युज
वरोरा शहर के विनायक लेआउट तिलक वार्ड वरोरा के खुले स्थान में वॉलीबॉल मैदान, जो धार्मिक कार्यक्रमों और विभिन्न गतिविधियों के लिए जाना जाता है।वहाँ वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर महेश डोंगरे प्राचार्य हीरालाल लोया विद्यालय एवं कनिष्ठ.महा.वरोरा और
गजानन जीवतोड़े सचिव महाराष्ट्र वॉलीबॉल एसोसिएशन ,उत्तम देउलकर प्राध्यापक
.लोकमान्य महाविद्यालय वरोरा
और गजानन शेलके सचिव मंदिर देवस्थान समिति वरोरा एवम श्रीमती माधुरी गोंडे संयुक्त सचिव
एवम सह सचिव अमित लाहोटी आदि जिनकी अगुआई में बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास सहित सर्वांगीण विकास के लिए महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नव निर्मित वॉलीबॉल मैदान का उद्घाटन और समर्पण समारोह संपन्न हुआ
श्री अमित लाहोटी रोटरी ए जी का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर स्पोर्ट फाउंडेशन वरोरा के अध्यक्ष श्री गजानन जीवतोड़े ने खेलने वाले बच्चों के प्रशिक्षण के लिए सप्ताह में एक बार एक कोच बच्चो को सिखाने के लिए भेजने और आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया।
श्री देउलकर सर ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि वे किसी शहर में वॉलीबॉल मैदान का उद्घाटन कम ही देखते हैं।
माननीय. डोंगरे सर ने विद्यार्थियों और खेल की बारीकियों तथा उससे लाभ कैसे प्राप्त करें के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
प्रस्ताविक गजानन शेलके तथा
संचालन श्रीमती अनिता बंडावार ने किया
आभार श्रीमती माधुरी गोंडे ने व्यक्त किया तथा उक्त
कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ. संजय आसुटकर, अनुराग पुठठावार साहेब, विनोदजी मनियार, श्री भास्कर लखमापुरे एवं विनायक मंदिर देवस्थान समिति के निदेशक एवं सभी खिलाड़ियों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लेआउट एवं क्षेत्र के खिलाड़ी एवं बच्चे तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ====================== *”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा ,व गढ़चांदूर, वरोरा तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.* ======================
*हॅलो चांदा न्यूज, मुख्य संपादक:-शशि,ठक्कर,9881277793,*
*कार्यकारी संपादक:- शशिकांत मोकाशे,* *उपसंपादक:- विनोद शर्मा,9422168069*
*बातम्या व जाहिरात करिता संपर्क:*✍🏻
Gmail 📨⬆️⏬
shashithakkar2409@gmail.com
9022199356