*रामकथा के पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई*

0
46

========================

*कन्सेशन रेट पर ऑटो से श्रद्धालुओं को पहुंचाने की व्यवस्था*

==≠=====================
चंद्रपुर/दुर्गापुर सवांददाता- श्रीलखमापुर हनुमान मंदिर सेवा समिति तथा श्रीजलाराम सेवा मंडल चंद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में 16 दिसंबर शनिवार से श्री राम कथा का आयोजन शुरू हो गया।

=========================

शहर के ऑटो असोसिएशन ने चंद्रपुर के विभिन्न चौकों से श्रद्धालुओं को श्री लखमापुर हनुमान मंदिर परिसर स्थित राम कथा स्थल तक कन्सेशन रेट पर पहुंचाने का निर्णय लिया है।जिस ऑटो पर भगवा झंडा फहराते देखे जाये, वे ऑटो रामकथा स्थल तक जाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगी। गांधी चौक, बंगाली कैम्प, तुकुम, रामनगर, बस स्टैंड और अचलेश्वर गेट से श्रीलखमापुर रामकथा स्थल तक रिज़र्व ऑटो 100 रुपये कन्सेशन रेट पर जाएंगी। जबकि बाबुपेट, इंदिरा नगर और पठानपुरा से श्रीलखमापुर हनुमान मंदिर कथा स्थल तक रिजर्व ऑटो का कन्सेशन रेट 120 रुपये रखा गया है। नियमानुसार ऑटो पर कितनी भी संख्या में श्रद्धालुओं बैठे, रिजर्व ऑटो का कन्सेशन रेट एक ही रहेगा। जो श्रद्धालु एक या दो की संख्या में रहेंगे वे शीट शेयरिंग कर कनशेसन रेट में जा पाएंगे।

========================

वापसी के लिए निः शुल्क बस की व्यवस्था

========================

श्री रामकथा समाप्ति की बाद उन श्रद्धालुओं के लिए जो कि रिजर्व ऑटो से कथा स्थल गए थे उन्हें वापसी के लिए 5 बसेस की व्यवस्था की गई है। जो बागला चौक व तुकुम तक के श्रद्धालुओं को छोड़ सकेगा।

=======================

भव्य बाइक रैली, झाँकी और शोभा यात्रा

=======================

रामकथा के पहला दिन शनिवार 16 दिसंबर को गंज वार्ड स्थित जलाराम मंदिर से दोपहर 2 बजे से भव्य बाइक रैली निकाली गई। जो गिरनार चौक, गाँधी चौक, जटपुरा गेट, वरोरा नाका चौक से होते हुए दादावाड़ी स्थित विद्यानिकेतन हाईस्कूल तक बाइक रैली पहुंचीं। उसके बाद विद्यानिकेतन हाईस्कूल से कलश और पैदल शोभायात्रा आरंभ होकर लखमापुर हनुमान मंदिर स्थित अयोध्या धाम के राम कथा स्थल पहुंचीं।

===========================

शोभा यात्रा लखमापुर मंदिर पहुंचने पर विशेष ढोल वाद्यों से उन्हें स्वागत किया गया। उसके बाद रामकथा प्रारंभ हुआ। जो कि 24 दिसंबर को श्रीराम राज्यभिषेक का कथा के साथ संपन्न होगा।

=============================

*”हँलो चांदा न्यूज “, करिता जिल्हा प्रतिनिधी, राजूरा गढ़ चांदूर तालुका प्रतिनिधींची नियुक्ती करणे आहे. इच्छुक प्रतिनिधीने संपर्क साधावा.*

============================

संपादक :- शशि ठक्कर , 9881277793
उपसंपादक:- विनोद शर्मा , वरोरा। 9422168069

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here